menu-icon
India Daily

IND vs PAK: कोहली का स्वैग, यशस्वी का तूफानी सिक्स, बुमराह-अर्शदीप का कहर, PAK की धज्जियां उड़ना तय! देखें टीम इंडिया की तैयारी

20 World Cup 2024, IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच है, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Team India
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024, IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में जारी इस 9वें सीजन में आज भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान पर यह दोनों टीमें एक बार फिर दम दिखाने वाली हैं. इस मैच को लेकर टीम इंडिया ने खास तैयारी की है और सभी खिलाड़ी पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं.

बीसीसीआई ने मैच से पहले खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी प्लेयर आपने हाथ खोलते दिख रहे हैं. कोई बल्ले से प्रैक्टिस कर रहा है तो किसी ने गेंद से जलवा दिखाया. 48 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली हाथ में बल्ला थामे दिखे.  फिर ऋषभ पंत एक्शन में नजर आए. इसके बाद युजवेंद्र चहल वार्म अप करते देखे गए. अक्षर पटेल रनिंग कर रहे हैं. फिर एक्शन में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की, इसके बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल आगे बढ़कर छक्का लगाते हैं.



अर्शदीप, संजू, रोहित, सूर्या ने भी दिखाया दम

इस वीडियो के बीच में यशस्वी जायसवाल के सिक्स के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की क्षलक दिखी, जो अपनी गेंद को स्विंग कराने की तैयारी में जुटे हैं. फिर ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए. संजू सैमसन भी बढ़िया शॉट खेलते दिखे. रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल भी एक्शन में दिखे. रोहित शर्मा ने अपने फेमस शॉट पुल शॉट की खूब प्रैक्टिस की. आखिर में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली दोबारा नजर आए.

टीम इंडिया जीतेगी दूसरा मैच?

टी20 विश्व कप 2024 में भारत अपना पहला मैच जीतकर आ रही है, जबकि पाकिस्तान को पहले मुकाबले में हार मिली थी. अब बाबर सेना पर भारत के खिलाफ जीत का दबाव होगा, वहीं रोहित शर्मा दूसरी जीत के साथ टूर्नामेंट में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत करना चाहेंगे. यह मैच भारतीय समय के अनुसार, रात 8 बजे से शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल के अलावा हॉटस्टार एप्स पर लाइव देख सकते हैं.

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज और कुलदीप यादव.

टीम पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउस.