menu-icon
India Daily

गेंद से बरपा रहा कहर, फिर भी बनना चाहता है बल्लेबाज, आखिर कौन है रोहित शर्मा का ये मजबूत 'हथियार'?

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अर्शदीप सिंह कमाल कर रहे हैं. वो रोहित शर्मा का मजबूत हथियार बनकर उभरे हैं और अब तीन मैचों में भारत के लिए 7 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप के सामने बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब ये खिलाड़ी गेंद के साथ खुद को बल्ले से भी मजबूत करना चाहता है. इसके वो टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के साथ कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद अर्शदीप सिंह ने किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arshdeep Singh
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया इन दिनों अमेरिका में है, जहां वो टी20 विश्व कप 2024 में कमाल कर रही है. ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतकर भारतीय टीम ने सुपर 8 का टिकट कटा लिया है. इस सीजन विश्व कप में गेंदबाजों का दबदबा है, बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को हुए मुकाबले में टीम इंडिया के कुछ गेंदबाजों को बल्लेबाजी में भी योगदान देने की बारी आई, क्योंकि ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी बैटर फ्लॉप रहे थे. इस मुकाबले के बाद अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने खुद को बैटिंग में मजबूत करने की ठान ली है.

ये बॉलर और कोई नहीं बल्कि इस विश्व कप में गेंद से कहर बरपा रहे अर्शदीप सिंह हैं, जो अब बल्लेबाजी में खुद को मजबूत करने में जुट गए हैं. पाकिस्तान मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए, जो भारत के बहुत काम आए. टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, इसलिए अर्शदीप सिंह के यह रन टीम के लिए काफी अहम साबित हुए. अब अर्शदीप चाहते हैं कि वो बल्ले से  खद को इतना तैयार कर लें कि जरूरत पड़ने पर कुछ रन जोड़ सकें.



बैटिंग कोच के साथ बैटिंग के गुर सीख रहे अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने अपने एक बयान में साफ कहा कि 'हम हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं. हम सभी विभागों फिर चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग, में बेहतर बनने का प्रयास करते हैं, क्योंकि आप नहीं जानते कि टीम को कब आपसे कुछ रन की जरूरत पड़ जाए. यह दो या चार रन भी हो सकते हैं. इसलिए आपको बेस्ट देना होता है. जहां तक मेरी बैटिंग का सवाल है तो मैं विक्रम भाई के साथ जितना संभव हो कड़ी मेहनत करने में जुटा हुआ हूं.'

रोहित भी रह गए थे हैरान- अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने ये भी खुलासा किया कि वो पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह से पहले बैटिंग करने उतरे थे. इसके लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा से खुद जाकर परमिशन ली थी, ये देखकर सभी हैरान भी थे. अर्शदीप ने रोहित शर्मा से कहा था कि 'आप कुछ भी कहो मैं पहले बल्लेबाजी के लिए जाऊंगा. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर पूरा विश्वास है. फिर चाहे फील्डिंग हो या गेंदबाजी आप बेहतर बनने की कोशिश करते हैं.'