Narendra Modi Rahul Gandhi

'अपनी बकवास अपने तक रखो', Team india की जीत के बाद आखिर क्यों भिड़ गए भज्जी और माइकल वॉन? 

T20 World Cup 2024, IND vs ENG: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री कर गई है. अब खिताबी मैच 29 जून को होगा, जिसमें भारत-साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल में जैसे ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की तो पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के कप्तान रहे माइकल वॉन को खरी खोटी सुना दी, जानिए क्यों...

Twitter
India Daily Live

T20 World Cup 2024, IND vs ENG: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों मात दी और खिताब जंग का टिकट कटाया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक वॉल की खरी खोटी सुना दी. हरभजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट में साफ-साफ कह दिया कि अपनी बकवास अपने तक सीमित रखो. आखिर क्यों हरभजन सिंह ने माइकल वॉन पर भड़ास निकाली, समझिए पूरा मामला..



क्या कहा था माइकल वॉन ने?

दरअसल, हाल में माइक वॉन ने टी20 विश्व कप 2024 में आईसीसी पर भारतीय टीम का फेवर करने का आरोप लगाया था. वॉन ने कहा था कि इस विश्व कप में इंडियन टीम की सुविधा के हिसाब से मैचों का शेड्यूल बनाया गया है. वॉन के अनुसार, जब भारत ने खेलना चाहा उनके मैच तभी कराए गए. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि यू टूर्नामेंट भारत का ही है. उनकी मर्जी जब होती है तब वो खेलते हैं. उनको पहले से पता होता है कि उनका सेमीफाइनल कहां पर होगा. वो हर एक मैच वेस्टइंडीज में सुपर खेलते हैं, ताकि रात में भारतीय फैंस आसानी से मैच देख सकें. वॉन के इन आरोपों के बाद हरभजन सिंह ने उन पर पलटवार किया है.