IND vs ENG Semi Final: अब से कुछ घंटे बाद टी20 विश्व कप 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर है. सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं. इस बीच 'MBA चाय वाला' नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोरे ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद इस मैच को लेकर भारतीय फैंस कह रहे हैं कि अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रफुल्ल बिल्लोरे ने इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के साथ एडिटेड फोटो शेयर की हैं, जिससे इंग्लैंड की हार तय मानी जा रही है.
Also Read
This is viral everywhere and everyone is sending me this 🥹 pic.twitter.com/dTZ87Eimvh
— Prafull Billore (@pbillore141) June 27, 2024
दरअसल, प्रफुल्ल बिल्लोरे एक फेमस इंटरनेट सेंसेशन हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जिसके साफ भी अपनी फोटो शेयर की, उसका बैड लक रहने वाला है. यानी अब इंग्लैंड टीम पर हार का खतरा मंडरा गया है. उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा आप जो भी करते हो ठीक ही होता है.
Thank you Bhai Aaj England ko haarne se koi nahi rok sakta 🙂🙏🏻
— Aakruti Toshi Sharma (@3_aakrutitoshi) June 27, 2024
यूजर बोल रहे प्रफुल्ल बिल्लोरे को थैंक्यू
वहीं एक अन्य यूजर ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ फोटो शेयर करने के लिए प्रफुल्ल बिल्लोरे को धन्यवाद दिया और लिखा कि 'थैंक यू भाई आज इंग्लैंड को हारने से कोई नहीं रोक सकता'. एक यूजर ने लिखा कि 'इंग्लैंड तो गयो आज के मैच में'. एक यूजर ने लिखा कि 'हाहा. भाई अगली ऐसी ही फोटो साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के प्लेयर्स के साथ चाहिए'.
Ye bhi thik hai !! pic.twitter.com/4Dj7t3LDnc
— Prafull Billore (@pbillore141) June 27, 2024
सूर्या भी हो चुके हैं शिकार
दरअसल, हाल में प्रफुल्ल बिल्लोरे ने सूर्यकुमार यादव के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद जब सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो महज 6 रन बना पाए थे, जबकि उससे पहले वो एक फिफ्टी जमाकर आए थे. इसे लेकर फैंस ने प्रफुल्ल बिल्लोरे को काफी ट्रोल किया था. प्रफुल बिल्लोरे नेटिजन्स बीच बदनाम हैं, क्योंकि वे जिन लोगों से मिलते हैं और जिनके साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं, उनके लिए अपशकुन लेकर आते हैं. कई लोगों का मानना है कि एमबीए चायवाला से मिलने के बाद उनका पतन शुरू हो गया.