menu-icon
India Daily

IND vs CAN: प्लेइंग 11 से फ्लॉप खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! अब इन 3 प्लेयर्स को मौका देंगे रोहित?

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. भारत के मुकाबले कनाडा छोटी टीम है, इसलिए रोहित शर्मा बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश कर सकते हैं, क्योंकि विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने उनकी टेंशन बढ़ा रखी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कनाडा के खिलाफ कौन से 11 खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
T20 World Cup 2024 IND vs CAN
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के 24 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद 4 टीमों ने सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है. जिनमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीनों मैच जीते हैं. अब उसे ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है, जो 15 जून होगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं. 

 खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे का प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है, जबकि उनकी जगह यशस्वी जायसवाल कुलदीप यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. 

इन 3 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

  1. विराट कोहली- ये खिलाड़ी टीम इंडिया का दिग्गज बल्लेबाज है, लेकिन पिछले तीन मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है. कोहली ने पहले मैच में 1, दूसरे में 4 और तीसरे मुकाबले में 0 रन पर अपना विकेट दे दिया. 
  2. शिवम दुबे- आईपीएल 2024 में कमाल की पारियां खेलकर शिवम दुबे ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की थी, लेकिन वो शुरुआती 2 मैचों में फ्लॉप रहे. 
  3. रवींद्र जडेजा- जडेजा के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा. वे गेंद, बल्ले और फील्डिंग में दम नहीं दिखा पाए हैं. 

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन

  1. पहला मैच- आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
  2. दूसरा मैच- पाकिस्तान को 6 रन से मात दी.
  3. तीसरा मैच- कनाडा को 7 विकेट से हराया. 
  4. चौथा मैच- 15 जून को कनाडा के खिलाफ होना है.

IND vs CAN: भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा ,ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज