menu-icon
India Daily

IND vs BAN: एंटीगा में हार सकती है Team India, विक्रम राठौर ने बताया बांग्लादेश के लिए क्या है प्लस प्वाइंट

IND vs BAN: टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने बताया कि एंटीगा के जिस सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में यह मुकाबला होना है, वहां की पिच बांग्लादेश के अनुकूल हो सकती है.  राठौर ने कहा एंटीगा की पिच आमतौर पर स्पिनरों की मदद करती है. ऐसी परिस्थितियों में बांग्लादेश अच्छा प्रदर्शन करता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
T20 World Cup 2024 IND vs BAN
Courtesy: Twitter

IND vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच आज रात 8 बजे से एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. भारत इस सीजन अब तक अजेय है, लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है. इस टीम ने ग्रुप स्टेज में बढ़िया प्रदर्शन किया था. अब वो टीम इंडिया को चुनौती पेश कर सकती है. इस बात को खुद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच मानते हैं कि बांग्लादेश मजबूत टीम है, जो उलटफेर कर सकती है.



विक्रम राठौर ने अपने बयान  में कहा 'वे एक अच्छी टीम हैं. उनके पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं और वे कुछ खास परिस्थितियों में अच्छे हैं. मुझे लगता है कि ये परिस्थितियां एक टीम के रूप में उनके लिए थोड़ी अनुकूल हैं, क्योंकि विकेट स्पिनरों के लिए थोड़ी मददगार लगती हैं और उनकी टीम में स्पिनर हैं. राठौर ने ये भी स्वीकार किया है कि इस टूर्नामेंट में हर एक कठिन टीम है.



हम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं

हालांकि कोच राठौर को उम्मीद है कि टीम इंडिया बढ़िया प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि हम पहले ही न्यूयॉर्क में सबसे खराब परिस्थितियों में खेल चुके हैं, इसलिए उसके बाद जो भी हो रहा है, वह अच्छा ही लग रहा है. मुझे उम्मीद है कि विकेट बेहतर होंगे.  मेरा मतलब है कि यह उतना चुनौतीपूर्ण नहीं होगा जितना कि न्यूयॉर्क में था. हम एक टीम के रूप में सामने आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.'