IND vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच आज रात 8 बजे से एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. भारत इस सीजन अब तक अजेय है, लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है. इस टीम ने ग्रुप स्टेज में बढ़िया प्रदर्शन किया था. अब वो टीम इंडिया को चुनौती पेश कर सकती है. इस बात को खुद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच मानते हैं कि बांग्लादेश मजबूत टीम है, जो उलटफेर कर सकती है.
Also Read
Barbados ✈️ Antigua #TeamIndia have arrived for today's Super 8 clash against Bangladesh 👌👌#T20WorldCup pic.twitter.com/RM54kEWP3W
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
विक्रम राठौर ने अपने बयान में कहा 'वे एक अच्छी टीम हैं. उनके पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं और वे कुछ खास परिस्थितियों में अच्छे हैं. मुझे लगता है कि ये परिस्थितियां एक टीम के रूप में उनके लिए थोड़ी अनुकूल हैं, क्योंकि विकेट स्पिनरों के लिए थोड़ी मददगार लगती हैं और उनकी टीम में स्पिनर हैं. राठौर ने ये भी स्वीकार किया है कि इस टूर्नामेंट में हर एक कठिन टीम है.
A 47-run victory in Barbados 🥳🏖️#TeamIndia kick off their Super 8 stage with a brilliant win against Afghanistan 👏👏
— BCCI (@BCCI) June 20, 2024
📸 ICC
Scorecard ▶️ https://t.co/xtWkPFaJhD#T20WorldCup | #AFGvIND pic.twitter.com/qG8F3XJWeZ
हम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं
हालांकि कोच राठौर को उम्मीद है कि टीम इंडिया बढ़िया प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि हम पहले ही न्यूयॉर्क में सबसे खराब परिस्थितियों में खेल चुके हैं, इसलिए उसके बाद जो भी हो रहा है, वह अच्छा ही लग रहा है. मुझे उम्मीद है कि विकेट बेहतर होंगे. मेरा मतलब है कि यह उतना चुनौतीपूर्ण नहीं होगा जितना कि न्यूयॉर्क में था. हम एक टीम के रूप में सामने आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.'