Delhi Assembly Elections 2025 Mahakumbh 2025

IND vs BAN: बारिश से धुला मैच तो क्या होगा, किसे फायदा किसे नुकसान? जानें सब कुछ

T20 World Cup 2024, IND vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक अजेय है. आज उसे सीजन का छठवां मैच खेलना है. जिसमें सामने बांग्लादेश की टीम रहने वाली है. इस मुकाबले में बारिश की संभावना है. ऐसे में यह जान लेना बेहद जरूरी है कि अगर यह मैच बारिश की खलल के बाद नहीं हो पाया तो किसे फायदा और किसे नुकसान होगा.

Twitter

T20 World Cup 2024, IND vs BAN: इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में आज अपना दूसरा मैच खेलना है, जो बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा. इस मैच पर बारिश का साया है. मैच के वक्त 40 फीसदी बारिश की संभावना है. ऐसे में सवाल ये है कि अगर मान लीजिए मैच नहीं हो पाया तो फिर क्या होगा? आइए इसके बारे में डिटेल में समझते हैं.

दरअसल, सुपर 8 के लिए कुल 8 टीमों ने क्वालीफाई किया था. जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया था. ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. इस ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. फिलहाल  ऑस्ट्रेलिया 2 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के आधार पर नंबर 1 पर है, उसके पास 2 अंक हैं, दूसरे पर टीम इंडिया काबिज है. तीसरे पर अफगानिस्तान और चौथे पर बांग्लादेश मौजूद है.

बारिश हुई तो क्या होगा? 

अगर टीम इंडिया आज के मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देती है तो वो सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. वहीं बांग्लादेश हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी. अगर मान लीजिए मैच में बारिश आती है और मुकाबला रद्दा होता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसी कंडीशन में टीम इंडिया को नुकसान होगा और बांग्लादेश को फायदा मिल सकता है. 

टीम इंडिया को कैसे नुकसान हो सकता है?

दरअसल, अगर मैच रद्द हुआ और टीम इंडिया को एक अंक मिला तो फिर टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाने का इंतजार बढ़ जाएगा, क्योंकि फिर उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. अगर मान लीजिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई तो मामला फंस जाएगा. वहीं बांग्लादेश 1 अंक के साथ खाता खोलेगी फिर आखिरी मैच में अफगान को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल के लिए दावा ठोकेगी. ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी, जबकि भारत और अफगानिस्तान के बीच नेट रन रेट से फैसला होगा.