'आड़ा मारने दे ना यार'...स्टंप माइक पर फिर पकड़े गए रोहित, इस बार किसकी लगाई क्लास?

IND vs BAN: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया कमाल कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक 6 लगातार मैच जीते हैं. सुपर 8 में उसने पहले अफगानिस्तान और फिर बांग्लादेश को भी हरा दिया. अब उसे अगला मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. जिसे जीतकर वो सेमीफाइनल में एंट्री करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा कुलदीप यादव की क्लास लगाते हुए स्टंप माइक में कैद हुए हैं. 

Twitter

IND vs BAN: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टंप माइक की कहानी एक बार फिर चर्चा में है. 22 जून को खेले गए गए सुपर 8 के मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ रोहित शर्मा का एक वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है, जिसमें रोहित शर्मा भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव से कह रहे थे कि 'अभी-अभी आया है यार आड़ा मारने दे ना'...रोहित की ये बात स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

दरअसल, बांग्लादेश की टीम 197 रनों के टारगेट का पीछा कर रही  थी. उसे 98 रनों पर शाकिब अल हसन के रूप में चौथा झटका लगा था, जिन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया था. इसके बाद मैदान पर बांग्लादेशी बैटर महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए थे, जिनके खिलाफ कुलदीप ने फील्डिंग में कुछ बदलाव करना चाहा, इस वक्त रोहित शर्मा स्लिप में खड़े थो, जिन्होंने कुलदीप को फील्डिंग में बदलाव करने से रोक दिया. 

कुलदीप की लगाई क्लास

जब रोहित शर्मा कुलदीप को ऐसा करने मना कर रहे थे तो उनकी पूरी बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई. जिसमें वो कह रहे हैं कि 'क्या कर रहा है यार, आड़ा मारने दे ना, अभी अभी आया है यह, एक अभी गया आड़ा मार के, इसको भी मारने दे ना.'  रोहित शर्मा इससे पहले भी कई मैचों में स्टंप माइक पर अपने प्लेयर्स से बातचीत करते हुए या उन्हें डांटते हुए रिकॉर्ड हुए हैं. 

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 50 रनों से बांग्लादेश को हराया. विरोधी टीम के कप्तान 
नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 196 रन बनाए थे. भारत के लिए हार्दिक ने नाबाद 50 रन की पारी खेली थी, विराट के बल्ले से 37 जबकि ऋषभ पंत ने 36 रनों का योगदान दिया था, फिर जब बांग्लादेश 197 रन का पीछा करने उतरती तो 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई और 50 रनों से मैच हार गई.