IND vs AFG: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में लीग स्टेज के मैच पूरे हो गए हैं. आज यानी 19 जून से सुपर 8 की जंग शुरू हो रही है. इस मेगा टूर्नामेंट के 9वें सीजन में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. ग्रुप स्टेज में मेन इन ब्लू का जलवा दिखा है. सुपर 8 में भारतीय टीम को पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया हार सकती है, इसके पीछे की वजह भी ठोस है.
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ी हुई है. यह मैच जिस मैदान पर होना है, वो टीम इंडिया के लिए खतरा साबित होता आया है. ये मैदान बारबाडोस का केनिंग्सटन ओवल है, जो भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब है. टीम ने यहां 2 मैच खेले और दोनों में उन्हें हार मिली.
2 मैच खेले, दोनों में हार हुईटीम इंडिया सबसे पहले 7 मई 2010 को ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर टी20 मैच खेलने उतरी थी. सामने ऑस्ट्रेलिया थी, जिसने भारत को इस मैच में 49 रनों के बड़े अंतर से हराया था. उस वक्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इसके 2 दिन बाद फिर से टीम इंडिया 9 मई को खेलने उतरी. इस बार सामने वेस्टइंडीज थी, जिसने मेन इन ब्लू को 14 रनों से मात दी. इस तरह भारत ने यहां दोनों मैच हारे थे.
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरटी20 इंटरनेशनल में भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 8 मैच हुए हैं. भारत ने 7 जीते, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. अफगानिस्तान आज तक टीम इंडिया को नहीं हरा पाई है.
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा?टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में कमाल का प्रदर्शन किया है. उसने अपने 4 में से तीन मैच जीते, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. सबसे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था, फिर पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी थी. इसके बाद तीसरा मैच में अमेरिका टीम को 7 विकेट से हराया था. कनाडा के खिलाफ चौथा मैच बारिश से प्रभावित रहा.