T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया सेमीफाइनल से 2 कदम दूर है. अगर भारत ने अगले दोनों मैच जीत लिए तो वो सेमीफाइनल में एंट्री करेगी. यह दोनों मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. सुपर 8 के पहले मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया. इस मैच एक ऐसा कमाल हुआ, जो इतिहास में आज तक नहीं हुआ था. टी20 इंटरनेशनल में पहली बार टीम इंडिया के सामने विपक्षी टीम के सभी 10 खिलाड़ी कैच आउट हुए हैं.
Also Read
All-round India begin their Super Eight campaign with a comfortable win over Afghanistan, who have now lost two in a row #AFGvIND #T20WorldCup
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 20, 2024
👉 https://t.co/gf52x20kRh pic.twitter.com/fggOi8Zzlu
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर बोर्ड पर 181 रन लगाए थे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. उनके बल्ले से 53 रनों की उम्दा पारी निकली, जिसके दम पर टीम इंडिया 180 पार जा सकी. अफगान टीम के लिए राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट निकाले.
किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट और कैच?
182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी और 47 रनों से मैच हार गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह-जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. 2 विकेट कुलदीप यादव ने झटके, जबकि एक शिकार हार्दिक पांड्या ने किया. खास बात ये है कि अफगान टीम के सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 3-3 कैच लिए.