ICC T20I Rankings: सूर्या नंबर 1, ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज की लंबी छलांग, देखें टॉप 10 बैटर

ICC T20I Rankings: टी20 विश्व कप 2024 में कमाल कर रहे ट्रेविस हेड और निकोलस पूरन को आईसीसी की ताजा टी20 बैटिंग रैंकिंग में कमाल का उछाल मिला है. नंबर एक पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा है. टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि 5 से लेकर 10वें नंबर तक काफी चेंज हुए हैं. देखिए नई रैंकिंग में किन-किन खिलाड़ियों का जलवा है.

Imran Khan claims
Twitter

ICC T20I Rankings: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. ग्रुप स्टेज के मैच पूरे हो चुके हैं. अब सुपर 8 की जंग शुरू हो रही है. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने कमाल किया है, उन्होंने 5 स्थान की छलांग लगाई और 5वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. हालांकि टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव नंबर एक पर काबिज हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं. तीसरा नंबर बाबर आजम हैं.

ट्रेविस हेड ने कमाल किया

टी20 विश्व कप में ट्रेविस हेड कमाल के फॉर्म में हैं. वो अब तक 4 मैचों में 148 रन बना चुके हैं, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है. अब वो 5 स्थान का जंप लेकर नंबर 5 पर आ गए हैं. हेड की रेटिंग इस वक्त 742 की है. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 1 स्थान का नुकसान हुआ है, वो अब नंबर 6 पर खिसक गए हैं. उनकी रेटिंग 710 है.

T20 Ranking T20 Ranking


पूरन ने 8 स्थानों की छलांग लगाई

वेस्टइंडीज के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक साथ 8 स्थानों की छलांग लगाई है, वे टॉप 10 में तो नहीं आए पाए, लेकिन 644 की रेटिंग के साथ 11वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. टी20 विश्व कप 2024 में इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 164 रन बनाए हैं, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला.

इन खिलाड़ियों को नुकसान

जिन खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है उनमें भारत के ओपनर  यशस्वी जायसवाल हैं, जो अब छठे से 7वें नंबर पर खिसक गए हैं. उनकी रेटिंग 693 है. साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम 674 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर हैं. वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग को भी 2 स्थान का नुकसान हुआ है, वे 668 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर हैं. 

India Daily