ICC T20I Rankings: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. ग्रुप स्टेज के मैच पूरे हो चुके हैं. अब सुपर 8 की जंग शुरू हो रही है. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने कमाल किया है, उन्होंने 5 स्थान की छलांग लगाई और 5वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. हालांकि टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पूरन ने 8 स्थानों की छलांग लगाई
वेस्टइंडीज के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक साथ 8 स्थानों की छलांग लगाई है, वे टॉप 10 में तो नहीं आए पाए, लेकिन 644 की रेटिंग के साथ 11वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. टी20 विश्व कप 2024 में इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 164 रन बनाए हैं, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला.
इन खिलाड़ियों को नुकसान
जिन खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है उनमें भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो अब छठे से 7वें नंबर पर खिसक गए हैं. उनकी रेटिंग 693 है. साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम 674 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर हैं. वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग को भी 2 स्थान का नुकसान हुआ है, वे 668 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर हैं.