T20 World Cup 2024: आगामी टी20 विश्व कप को लेकर ICC ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में एक नया चैप्टर जोड़ा गया है कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के दिन मौसम खराब होने पर रिजर्व डे के दिन मुकाबला शिफ्ट कर दिया जाएगा.
अमेरिका और वेस्टइंडीज के संयुक्त आयोजन में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर सभी टीमें कमर कस चुकी हैं. विश्व कप का पहला मुकाबला 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगा. वहीं भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा. जबकि टूर्नामेंट का सबसे हाई-प्रोफाइल मैच 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
29 जून को फाइनल जबकि 26-27 को सेमीफाइनल
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 26 जून को गुयानी और 27 जून को त्रिनिदाद में होना है. जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है. इन मुकाबलों के लिए ICC ने रिजर्व डे की मंजूरी दे दी है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मैच 1 से 18 जून तक खेला जाएगा. जबकि 19 से 24 जून के बीच सुपर 8 टीमों का मुकाबला होगा.
2026 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू
इस वर्ल्ड कप के दौरान ही आईसीसी ने अगले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है. 2026 में श्रीलंका में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए जून में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान भारत और श्रीलंका के साथ शीर्ष आठ टीमें क्वालीफाई कर जाएंगी. जबकि बचे हुए स्थानों के लिए विश्व कप के बाद जारी होने वाली आईसीसी रैंकिंग के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.