T20 World Cup 2024: हार्दिक या फिर रोहित? टी20 विश्व कप में कौन होना चाहिए कप्तान, युवराज सिंह ने दिया ये जवाब
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में भारत का कप्तान कौन होगा? इस सवाल पर युवराज ने कहा 'महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने की जरूरत है.
T20 World Cup 2024: अगले 6 महीने बाद टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 खेलना है, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. इस विश्व कप के लिए भारत का कप्तान कौन होगा? ये बड़ा सवाल बना हुआ है. क्योंकि रोहित शर्मा की टी20 में वापसी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या पिछले एक साथ से टी20 में टीम की कमान संभाल रहे थे. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विराट-रोहित की टी20 में वापसी और कप्तान को लेकर अपनी राय दी है.
कप्तान कौन होगा, ये मेरा फैसला नहीं- युवराज
टी20 विश्व कप में भारत का कप्तान कौन होगा? इस सवाल पर युवराज ने कहा 'महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने की जरूरत है. इसके अलावा अनुभव की भी जरूरत है. एक अच्छे कप्तान की जरूरत है. जहां हार्दिक उपलब्ध हैं या नहीं, रोहित टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं, यह मेरा फैसला नहीं है. रोहित भारत और आईपीएल के लिए शानदार कप्तान रहे हैं, तो यह चयनकर्ता का फैसला है, मेरा नहीं'
टी20 में निडरता बहुत जरूरी है
युवराज सिंह ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने का जिक्र करते हुए कहा कहा, “मैं कप्तान का निर्णय लेने वाला नहीं हूं, लेकिन मैं चीजों को परिप्रेक्ष्य में रख सकता हूं, रोहित और विराट महान खिलाड़ी हैं, लेकिन टी-20 में युवा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. T20I में निडरता बहुत महत्वपूर्ण है. जब हमने पहला विश्व कप जीता, तो हमारी टीम निडर थी'
रोहित की तारीफ में क्या बोले युवराज ?
युवराज सिंह ने बतौर कप्तान रोहित शर्मा की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि वे सभी तीनों फॉर्मेट्स में खेलते हैं और वे 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. अगर आप तीनों फॉर्मेट्स में खेलते हो तो आपको अपने कार्यभार का ध्यान रखना होगा, यह चयनकर्ताओं के लिए एक प्रश्न है.’ मैं कह सकता हूं कि रोहित शानदार कप्तान रहा है, उसके पास पांच आईपीएल (IPL) ट्रॉफियां हैं, वह हमें वर्ल्ड कप फाइनल तक ले गया, वह आईपीएल और भारत दोनों के लिए शानदार कप्तानों में से एक है. हमें उसके कार्यभार को संभालना होगा.’
रोहित-विराट की वापसी से खुश हैं युवराज
रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी से युवराज सिंह खुश हैं. उन्होंने किशोर कुमार के मशहूर गाने से अपनी राय बयां करते हुए कहा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. उनकी इस प्रतिक्रिया ने आलोचकों की अनदेखी और अपने काम के प्रति समर्पित बने रहने के अहमियत बयां की. बात दें कि रोहित-विराट की टी20 टीम में वापसी से काफी शोरगुल मचा हुआ है, कुछ लोग कह रहे हैं कि युवाओं को मौका मिलना चाहिए, लेकिन युवराज सिंह मानते हैं कि विश्व कप में रोहित-विराट जैसे खिलाड़ियों को अनदेखा नहीं कर सकते.