menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के 5 मैच विनर, जिनसे कांप रहे विरोधी!

 

T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 9वें सीजन का रोमांच चरम पर है. ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 8 के मैच हो रहे हैं, जिसमें कुल 8 टीमों ने जगह बनाई थी. टीम इंडिया इस सीजन 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब है. टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ी मैच विनर साबित हुए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

टीम इंडिया के 5 मैच विनर

1.  ऋषभ पंत- 4 मैचों में 116 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 31 गेंदों पर 42 रनों की उम्दा पारी खेली थी.
2. सूर्यकुमार यादव- 4 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से अब तक 112 रन बना चुका है. बैक टू बैक 2 फिफ्टी जमाई हैं.
3. अर्शदीप सिंह- भारत के टॉप विकेट टेकर हैं. वो अब तक 4 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. हर मैच में योगदान दिया.
4. जसप्रीत बुमराह-  4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन देकर 3 शिकार थे. हर मैच में मौके पर विकेट निकाला.
5. हार्दिक पांड्या- टीम इंडिया के लिए पांड्या एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. 4 मैचों में हार्दिक ने 7 विकेट और 39 रन बनाए हैं.

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा?

पहला मैच- आयरलैंड को 8 विकेट से हराया.
दूसरा मैच- पाकिस्तान को 6 रन से मात दी.
तीसरा मैच- अमेरिका को 7 विकेट से हराया.
चौथा मौच- बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ.
पांचवा मैच- अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया.