T20 World Cup 2024 Final: 27 जून यानी आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला होना है. बारबाडोस में होने वाले इस फाइनल का कुछ देर में टॉस होने वाला है. रात 8 बजे पहली गेंद डाली जाएगी. इस मचै से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक असवालकर ने फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा 'हमें बस सामान्य क्रिकेट खेलने की जरूरत है जो हम खेलते आए हैं. हम आसान क्रिकेट खेल रहे हैं, हर कोई अपनी भूमिका जानता है..
#WATCH | ICC T20 World Cup 2024 | Childhood coach of Indian cricket team player Surya Kumar Yadav, Ashok Aswalkar says, "We just need to play normal cricket that we have been playing. We are playing easy cricket, everyone knows its role... We can't keep a player like Virat Kohli… pic.twitter.com/zLGyH3pm77
— ANI (@ANI) June 29, 2024
सूर्या को पता है उसे क्या करना है
कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग से अशोक असवालकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा 'आखिर के दो मैचों में रोहित शर्मा ने बढ़िया खेला. इसलिए सभी को पता है कि वो क्या कर सकते हैं. मैने सूर्यकुमार यादव को बोलकर रखा है कि उसे निडर खेलना है, जिसका रिजल्ट भी मिल रहा है. आखिरी में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा हैं.'
विराट टिक गए तो दबाव विरोधी टीम पर होगा
प्लेइंग 11 से विराट कोहली के बाहर होने की खबरों पर अशोक असवालकर ने कहा 'विराट बड़े खिलाड़ी हैं. वो हर मैच खेलेंगे. चाहे स्कोर करें या न करें. टीम इंडिया जीतने की इरादे से ही फाइनल खेलेगी. अगर विराट कोहली विकेट पर टिक जाते हैं तो सामने वाला दवाब में होगा, क्योंकि कोहली का नाम काफी बढ़ा है. जितना देर वो क्रीज पर वक्त बिताएंगे उतना टीम इंडिया के लिए बढ़िया रहेगा.