menu-icon
India Daily
share--v1

T20 World Cup 2024 Final: इन 10 सूरमाओं के बीच है असली जंग, तगड़े फॉर्म में चल रहे सभी धुरंधर

T20 World Cup 2024: जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ गई है. आज इस विश्व कप सबसे बड़ा यानी फाइनल मुकाबला है. भारत और साउथ अफ्रीका ने अजेय रहते हुए खिताबी जंग के लिए खुद को तैयार किया है. एक कड़े इम्तिहान के बाद दोनों टीमें यहां तक पहुंची हैं. बारबाडोस में होने वाले इस फाइनल में दोनों टीमें जीत के लिए दम लगाने वाली हैं. इस मुकाबले में दोनों तरफ से 10 खिलाड़ियों के बीच अलग ही बैटल दिखेगी.

auth-image
Bhoopendra Rai
South Africa vs India
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल होना है. बारबाडोस में आज रात 8 बजे से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह खिताबी भिड़ंत होगी. यहां जो भी बढ़िया खेलेगा जीत का सेहरा उसके सिर बंधेगा. भारत और साउथ अफ्रीका इस सीजन की सबसे मजबूत टीमें साबित हुई हैं. दोनों ने एक भी मैच नहीं हारा. अजेय रहते हुए वे यहां तक पहुंची हैं. यही वजह है कि यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. फाइनल में दोनों टीमों के 10 खिलाड़ियों के बीच रियल बैटल होगी, इसमें जो भी खिलाड़ी बाजी मारेंगे, उनकी टीम की जीत तय हो जाएगी. नीचे पढ़िए आज जिन 10 खिलाड़ियों के वर्सेस की जंग है.


दोनों टीमों के इन दस खिलाड़ियों के बीच बैटल

1. रोहित शर्मा Vs डी कॉक

फाइनल में भारत की तरफ से रोहित शर्मा टॉप रन स्कोरर हैं, जबकि अफ्रीका के लिए ओपनर डी कॉक सबसे सफल बैटर रहे हैं. खास बात ये है कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के ओपनर हैं, जो बढ़िया फॉर्म में भी हैं. इन दोनों के बीच बैटल होगी कि कौन किस पर भारी पड़ता है. रोहित ने जहां एक सीजन अब तक 7 पारियों में 41 की औसत से 248 रन बनाए हैं, वहीं डी कॉक 8 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 186 रन चुके हैं. रोहित और डी कॉक दोनों के पास बढ़िया पावर हिटिंग गेम है, जिसका नजारा फाइनल में दिख सकता है.



2. हेनरिक क्लासेन vs सूर्यकुमार यादव

अफ्रीका के लिए मिडिल ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं, जो अपने दम पर गेम पलट सकते हैं, जबकि टीम इंडिया की तरफ से यही काम सूर्यकुमार यादव करते हैं. यह दोनों ही बैटर मिडिल ऑर्डर में आके बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं. क्लासेन इस सीजन बढ़िया फॉर्म में भी चल रहे हैं. 8 मैचों में वो अब तक 138 रन बना चुके हैं. वहीं सूर्या ने टीम इंडिया के लिए  7 पारियों में 196 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 53 रहा.

3. कुलदीप यादव vs तबरेज शम्सी

फाइनल में भारत के लिए कुलदीप यादव घातक स्पिनर हैं, जबकि अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी जलवा दिखा सकते हैं. इन दोनों ही स्पिनर्स ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की है. कुलदीप भारत के लिए 4 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. सेमीफाइनल में 3 विकेट लेकर कुलदीप ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी. वहीं अफ्रीका के लिए तरबेज ने भी 4 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. इस तरह इन दोनों के बीच एक अलग ही बैटल दिखेगी.



4. जसप्रीत बुमराह vs एनरिक नॉर्टजे

इस सीजन बुमराह ने जहां भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी की तो वहीं नॉर्टजे ने अफ्रीका के लिए जलवा दिखाया. यह दोनों ही गेंदबाज अपनी-अपनी टीम के लिए जरूरत पड़ने पर विकेट लेते आए हैं. आज जब फाइनल में दोनों टीमों आमने-सामने होंगी तो इन गेंदबाजों के बीच अलग ही बैटल चल रही होगी. बुमराह के नाम इस सीजन 7 मुकाबलों में बुमराह 4.12 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट हैं, जबकि अपनी गति से कहर बरपाने वाले नॉर्टजे ने  8 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं.

5. अर्शदीप सिंह vs कगिसो रबाडा

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के इन स्टार गेंदबाजों के बीच बैटल रहने वाली है. अर्शदीप इस सीजन भारत के लिए टॉप विकेट टेकर हैं, जबकि रबाडा भी अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. अर्शदीप ने 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं, जबकि रबाडा इस सीजन अब तक 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं.