T20 World Cup 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम फॉर्म में लौट आई है. टी20 विश्व कप 2024 में 13 जून को खेले गए मुकाबले में उसे ओमान के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. पहले तो इंग्लैंड ने 13.2 ओवरों में इंग्लैंड को 47 रनों पर समेटा फिर 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 50 रन कूटे और मैच जीत लिया. महज 19 गेंदों में जीत दर्ज करके इंग्लैंड ने वो कमाल कर दिया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.
Also Read
Totally ruthless! England keep their campaign alive with a thrashing of Oman 💪https://t.co/6nAidtEtl8 | #ENGvOMA | #T20WorldCup pic.twitter.com/fZEIapI9K5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2024
अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के इतिहास में गेंद बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ 101 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 2014 में नीदरलैंड को 90 गेंद बाकी रहते हराया था. ओमान के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने कमाल किया है.
टी20 विश्वकप में सबसे बड़ी जीत का अंतर (शेष गेंदों के हिसाब से)
101 - इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024
90 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, चटगांव, 2014
86 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, नॉर्थ साउंड, 2024
82 - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2021
81 - भारत बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
- England need to beat Namibia and hope Australia beat Scotland
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2024
- If England win, Scotland need a win or a washout against Australia
Get ready for an exciting finish to Group B 🍿 #T20WorldCup pic.twitter.com/uZc4CDIQWU
सुपर 8 की उम्मीद जिंदा
ओमान के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सुपर 8 में जाने की खुद की उम्मीदों की जिंदा रखा है. समीकरण के हिसाब से इंग्लैंड को यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी थी. इंग्लैंड के दिग्गजों ने ऐसा ही किया. पहले तो ओमान को 47 रनों पर रोका फिर 19 गेंदों में जीत हासिल की, इससे जोस बटलर की टीम का नेट रन रेट बेहतर हो गया है. अब अगर स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए और इंग्लैंड आखिरी मैच जीत ले तो ये टीम सुपर 8 में एंट्री कर जाएगी.
The boost that England needed - their net run rate soars past Scotland's 🚀#ENGvOMA | #T20WorldCup pic.twitter.com/oHkh0KOkwD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2024
मैच का हीरो कौन था?
इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में कई हीरो रहे, लेकिन मैन ऑफ से मैच आदिल रशीद बने. जिन्होंने 4 ओवरों में 4 रन देकर 11 विकेट लिए. मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 खिलाड़ियों का विकेट लिया. फिर फिल साल्ट ने 3 गेंदों पर 12, जोस बटलर ने 8 गेंदों पर 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.