menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: England Team ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ 8 विकेट से मैच जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज का 28वां मैच था, जो वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करके दिखाया और सुपर 8 में जाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
England Team
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम फॉर्म में लौट आई है. टी20 विश्व कप 2024 में 13 जून को खेले गए मुकाबले में उसे ओमान के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. पहले तो इंग्लैंड ने 13.2 ओवरों में इंग्लैंड को 47 रनों पर समेटा फिर 3.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 50 रन कूटे और मैच जीत लिया. महज 19 गेंदों में जीत दर्ज करके इंग्लैंड ने वो कमाल कर दिया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.



अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के इतिहास में गेंद बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ 101 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने 2014 में नीदरलैंड को 90 गेंद बाकी रहते हराया था. ओमान के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने कमाल किया है.

टी20 विश्वकप में सबसे बड़ी जीत का अंतर (शेष गेंदों के हिसाब से)

101 - इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024
90 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, चटगांव, 2014
86 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, नॉर्थ साउंड, 2024
82 - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2021
81 - भारत बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021



सुपर 8 की उम्मीद जिंदा

ओमान के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सुपर 8 में जाने की खुद की उम्मीदों की जिंदा रखा है. समीकरण के हिसाब से इंग्लैंड को यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी थी. इंग्लैंड के दिग्गजों ने ऐसा ही किया. पहले तो ओमान को 47 रनों पर रोका फिर 19 गेंदों में जीत हासिल की, इससे जोस बटलर की टीम का नेट रन रेट बेहतर हो गया है. अब अगर स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए और इंग्लैंड आखिरी मैच जीत ले तो ये टीम सुपर 8 में एंट्री कर जाएगी.



मैच का हीरो कौन था?

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में कई हीरो रहे, लेकिन मैन ऑफ से मैच आदिल रशीद बने. जिन्होंने 4 ओवरों में 4 रन देकर 11 विकेट लिए. मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 खिलाड़ियों का विकेट लिया. फिर फिल साल्ट ने 3 गेंदों पर 12, जोस बटलर ने 8 गेंदों पर 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.