T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया कोच मिलने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही इस पद के लिए एक विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाएगा. BCCI सचिव जय शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी है. उन्होंने बताया कि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में पूरा होने जा रहा है, इसलिए नए कोच की तलाश की जाएगी.
"We will call for applications in the next few days" - BCCI secretary Jay Shahhttps://t.co/udW7Lc5bQk pic.twitter.com/pZdLrwA6mZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 10, 2024
जय शाह ने इस बात की पुष्टि जरूर है कि जो भी नया कोच बनेगा, उसका कार्यकाल लंबा होगा और वह शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर राहुल द्रविड़ दोबारा इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं.
नवंबर 2021 में कोच बने थे राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के चीफ कोच अपॉइंट हुए थे. बोर्ड ने पिछले साल साल नवंबर में उनका कार्यकाल बढ़ाया था. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद तय किया गया कि टी20 विश्व कप तक वो टीम से जुड़े रहेंगे.
1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में होगा, जिसके बाद भारतीय टीम को नया हेड कोच मिलेगा.
द्रविड़ की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन
राहुल द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल में टीम इंडिया ने एशिया कप जीता, फिर वनडे विश्व कप 2024 के फाइनल तक पहुंची. इसके साथ ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल खेली थी.