T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिलाया Super 8 का टिकट,  इन 7 टीमों ने पक्की की जगह

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 35 मैच पूरे हो चुके हैं. सुपर 8 के लिए 7 टीमें मिल गई हैं. अब आखिरी टीम का कंफर्म होना बाकी है. 15 जून को जब ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया तो इंग्लैंड टीम सुपर 8 में एंट्री कर गई. जानिए इस मैच में क्या-क्या हुआ, कौन सा खिलाड़ी जीत का हीरो बनकर उभरा.

Imran Khan claims
Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है. 16 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ इंग्लैंड की सुपर 8 में एंट्री कराई है. मैच नंबर 35 सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कंगारू टीम ने 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत फायदा इंग्लैंड को हुआ, जो अब सुपर 8 में एंट्री कर गई है. 

दरअसल, ग्रुप से जिन 2 टीमों को सुपर 8 में जाना था, उसमें ऑस्ट्रेलिया ने जगह पक्की कर ली थी, लेकिन दूसरे स्थान के लिए स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच टक्कर थी. इंग्लैंड ने 4 मैचों में 5 अंक हासिल किए थे. स्कॉटलैंड की हार ही उसे सुपर 8 में पहुंचा सकी थी, जो संभव भी हो गया है. स्कॉटलैंड 4 मैचों में 5 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही, जबकि बेहतर नेट रन रेट वाली इंग्लैंड को सुपर 8 का टिकट मिल गया. स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +1.255 था, जबकि इंग्लैंड ने 5 अंक और +3.611 के नेट रन रेट के साथ क्वालीफाई किया. 

India Daily