T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम पर है. 16 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ इंग्लैंड की सुपर 8 में एंट्री कराई है. मैच नंबर 35 सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कंगारू टीम ने 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत फायदा इंग्लैंड को हुआ, जो अब सुपर 8 में एंट्री कर गई है.
दरअसल, ग्रुप से जिन 2 टीमों को सुपर 8 में जाना था, उसमें ऑस्ट्रेलिया ने जगह पक्की कर ली थी, लेकिन दूसरे स्थान के लिए स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच टक्कर थी. इंग्लैंड ने 4 मैचों में 5 अंक हासिल किए थे. स्कॉटलैंड की हार ही उसे सुपर 8 में पहुंचा सकी थी, जो संभव भी हो गया है. स्कॉटलैंड 4 मैचों में 5 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही, जबकि बेहतर नेट रन रेट वाली इंग्लैंड को सुपर 8 का टिकट मिल गया. स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +1.255 था, जबकि इंग्लैंड ने 5 अंक और +3.611 के नेट रन रेट के साथ क्वालीफाई किया.
England is through to the Super 8 of ICC Men's T20 World Cup 2024 – thanks to their "old mates" Australia! 🏴🤝🇦🇺
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 16, 2024
How far you think will the defending champions go in this tournament?
England will be next in action in Super 8 👉🏾 #WIvENG | THU, 20 JUN 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/33w8s0eggn
स्टोइनिस-हेड ने मिलकर पलटा मैच
अगर मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड रहे. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 8.2 ओवर में सिर्फ 60 रन था और 2 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े और कंगारू टीम की मैच में वापसी कराई. ट्रेविस हेड ने 49 गेंदों पर 68 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 59 रनों की उम्दा पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.
सुपर 8 में अब तक इन टीमों ने बनाई जगह
𝐀𝐮𝐬𝐭𝐫𝐚𝐥𝐢𝐚 𝐰𝐢𝐧, 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐚𝐧𝐝 𝐪𝐮𝐚𝐥𝐢𝐟𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝟖!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 16, 2024
Scotland fell agonisingly short in a nail-biting thriller.💔
England are now into the Super 8 stage on superior net run rate.🏴#AUSvSCO
Next up 👉🏾 #PAKvIRE | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/ZemwCIDh5i