menu-icon
India Daily
share--v1

T20 World Cup 2024: AFG की जीत से बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया का टूटा दिल, इन 4 टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं. सुपर 8 के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 8 रनों से रोमांचक जीत के साथ अफगान टीम ने सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है. ये पहली बार है जब अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में कप्तान राशिद खान का अहम रोल रहा.

auth-image
India Daily Live
T20 World Cup 2024 AGF vs BAN
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को रोमांच चरम पर है. सुपर 8 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. इस हार के साथ बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी टूट गई हैं. पिछले मैच में टीम इंडिया से हारने वाली कंंगारू टीम कम रनरेट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए इस मैच में दोनों टीमें आखिर तक लड़ीं, जिसमें राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने बाजी मार ली है.

इस मैच पर सबकी नजर थी, क्योंकि इसके नतीजे से सेमीफाइनल की चौथी टीम तय होना थी. यह अहम मुकाबला सेंट विंसेंट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था और बांग्लादेश ने उन्हें 116 रनों पर रोक दिया था. लेकिन मैच में बारिश की खलल के बाद एक ओवर कम कर दिया गया था. DLS मेथड के जरिए बांग्लादेश को रिवाईजड टारगेट 19 ओवर में 114 रन का टारगेट मिला, जिसके जवाब में बांग्लादेश 17.5 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई. 

अफगानिस्तान के लिए गुरबाज की अहम पारी, राशिद का गेंद-बल्ले से जलवा

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 115 रन लगाए थे. टीम के लिए रहमनुल्ला गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, उनके अलावा आखिर में राशिद खान ने 10 गेंदों पर 3 छक्के जड़े थे. इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल किया.

बांग्लादेश के लिए लिटन दास आखिर तक लड़े, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए. दास 54 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा कोई भी बैटर क्रीज पर टिक नहीं पाया. एक के बाद एक विकेट गिरते गए और आखिर में टीम को हार मिली. अफगान टीम के लिए राशिद खान ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा नवीन उल हक ने भी 4 शिकार किए. 1-1 विकेट फजलहक फारूकी और गुलबदीन नईब को मिला.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें

  1. साउथ अफ्रीका
  2. इंग्लैंड
  3. भारत
  4. अफगानिस्तान

20 टीमों ने लिया था हिस्सा, टॉप 4 टीमों ने ऐसे बनाई सेमीफाइनल में जगह

टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. इन सभी टीमों को 5 ग्रुप में डिवाइड किया गया था. हर एक ग्रुप में 5 टीमें थीं, जिनमें से टॉप 2-2 टीमों ने सुपर 8 में एंट्री की थी. सुपर 8 तक 12 टीमें बाहर चुकी थीं, जबकि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 8 टीमों के बीच 2 ग्रुप में मैच खेले गए. यहां बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. अब सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों के बीच 29 जून को फाइनल खेला जाएगा.