menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: 'विराट की रगों में क्रिकेट है, उसकी वापसी से मैं बहुत खुश हूं'

भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुटी है. इसके लिए विराट कोहली को करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी लाया गया है, जिससे उनके दोस्त एबी डिविलियर्स बहुत खुश हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
T20 world Cup 2024

हाइलाइट्स

  • करीब 5 महीने बाद टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी हुई है.
  • एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी के फैसले को सही करार दिया है.

T20 world Cup 2024: करीब 5 महीने बाद टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इस बड़े टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत भी शामिल है. इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में विश्व कप खेला जाएगा, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुटी हुई है. इस क्रम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को करीब 13 महीने बाद टी20 टीम में बुलाया गया है. विराट कोहली की वापसी पर उनके दोस्त और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबीडिविलियर्स का बयान सामने आया है, वह विराट की वापसी से बेहद खुश हैं. 

क्या बोले डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा 'मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं. मैं विराट और रोहित के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि आप टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं. मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है,  क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं.' डिविलियर्स ने कोहली को एक जुनूनी क्रिकेटर भी करार दिया है. 

मुझे ऐसा मौका नहीं मिला

मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर डिविलियर्स ने कहा कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं, उन्हें उन्हें टी20 टीम में जगह देने का फैसला सही है. अपने करियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है. आप तभी विश्व कप जीत पाएंगे जब आप अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करेंगे. 

विराट की मैनेजमेंट कला के कायल हुए डिविलियर्स

डिविलियर्स कोहली की तारीफ में कहा उसकी रगों में क्रिकेट है. यही उसकी प्रेरणा है. मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा, जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैंने संन्यास ले लिया. विराट ने लाइफ में परफेक्ट संतुलन बना रखा है. वो फैमली के साथ काफी वक्त बिताता है. उसने करियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता.'

विराट ने करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी की

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के लिहाज से करीब 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है. आखिरी बार यह दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में खेले थे. 

विराट कोहली का टी20 क्रिकेट करियर

विराट कोहली टी20 करियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 115 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 4008 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.