'बिस्किट' करेगा ओपनिंग, यशस्वी का पत्ता साफ, एबी डिविलियर्स से क्या बोले आकाश चोपड़ा?

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करेंगे.

Twitter
India Daily Live

T20 World Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप का आगाज हो गया है. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. 1 जून को हुए बांग्लादेश  के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने ओपनिंग की, यशसस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला, जिसके बाद क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि आखिर रोहित  शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा कौन? इस सवाल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है.

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप को लेकर आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर साउथ अफ्रीकी पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स से बातचीत की. इस दौरान आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर फोकस किया. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपन करेंगे. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए जगह नहीं मिलेगी.  

रोहित के साथ विराट कर सकते हैं ओपनिंग

आकाश चोपड़ा ने एबी डिविलियर्स से चर्चा में कहा 'मुझे लगता है कि आपका दोस्त बिस्किट (विराट कोहली) ओपनिंग करने जा रहा है. वह रोहित के साथ ओपनिंग करेगा और मुझे लगता है कि प्लेइंग इलेवन में यशस्वी के लिए कोई जगह नहीं होगी.  हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों खेलेंगे. मेरी राय में दुबे को बाहर करना मुश्किल है, क्योंकि वो एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है, जो छक्के लगा रहा है. आपको टी20 में बैटिंग में गहराई की जरूरत होगी खासकर वेस्टइंडीज में, जब आप दिन में खेल रहे होते हैं.'



बतौर ओपनिंग विराट ने हाल में बनाए थे 741 रन

दरअसल, विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए 15 मैचों में 741 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 फिफ्टी शामिल थीं. ऐसे में माना जा रहा है कि विराट टी20 विश्व कप में भी ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है. इस बात के संकेत वार्म अप मैच में भी मिले थे. जब रोहित के साथ यशस्वी ने नहीं बल्कि संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी.

दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतने की कोशिश में टीम इंडिया

टीम इंडिया ने 2007 के बाद कोई भी टी20 विश्व कप नहीं जीता है. आईसीसी की आखिरी ट्रॉफी टीम इंडिया ने 2013 में जीती थी, उस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, लेकिन इसके बाद खिताब का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया फाइनल में हार गई थी. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास ये खिताब जीतने का आखिरी मौका है, क्योंकि माना जा रहा है कि यह दोनों दिग्गज इस विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले सकते हैं.