T20 World Cup 2024: इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप होना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का कब होगा, इसकी तारीख सामने आ गई है. स्पोर्ट्स तक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 1 मई तय की गई है. इससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया का फाइनल स्क्वाड जारी कर सकती है. ICC ने पहले ही इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया था.
बीसीसीआई के सचिन जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी. अब सवाल ये है कि वो कौन से 15 खिलाड़ी होंगे, जो अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीतने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होंगे. भारत ने 2007 में पहली बार खिताब जीता था.
भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी में शामिल टीमें
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉलैंड, ओमान
ग्रुप सी में शामिल टीमें
न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी में शामिल टीमें
साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल
रोहित शर्मा (कप्तान), यशसस्वी जायसवाल/ शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.