menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: इस दिन तक हो सकता है Team India का ऐलान, सामने आई तारीख

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 1 मई से पहले किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Team India squad

T20 World Cup 2024: इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप होना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का कब होगा, इसकी तारीख सामने आ गई है. स्पोर्ट्स तक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 1 मई तय की गई है. इससे पहले बीसीसीआई टीम इंडिया का फाइनल स्क्वाड जारी कर सकती है. ICC ने पहले ही इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया था.

बीसीसीआई के सचिन जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी. अब सवाल ये है कि वो कौन से 15 खिलाड़ी होंगे, जो अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीतने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होंगे. भारत ने 2007 में पहली बार खिताब जीता था. 

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल 

  • पहला मैच-5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  • दूसरा मैच- 9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  • तीसरा मैच- 12 जून - VS यूएसए, न्यूयॉर्क
  • चौथा मैच- 15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा

टी20 विश्व कप 2024 से जुड़ी पूरी डिटेल

  1. ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जाएगा.
  2. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
  3. टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं, इससे पहले हुए 2 संस्करण में 16-16 टीमें थीं,
  4. इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने पिछली दफा पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

ग्रुप ए में शामिल टीमें

भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका

ग्रुप बी में शामिल टीमें

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉलैंड, ओमान

ग्रुप सी में शामिल टीमें

न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डी में शामिल टीमें

साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

टी20- विश्व कप 2024 के नॉकआउट मैच कब-कब होंगे

  • सेमीफाइनल 1- 26 जून को गयाना में खेला जाएगा.
  • सेमीफाइनल 2- 27 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
  • फाइनल- 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है. 

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशसस्वी जायसवाल/ शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.