जीते पर बाहर होने का डर, ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए दुआ मांग रहे अंग्रेज, समझिए सुपर-8 का समीकरण
इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रनों से हरा दिया. जीत के बाद भी इंग्लैंड को सुपर-8 से बाहर होने का डर है. सबकुछ ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड मैच के नतीजे पर निर्भर है. अंग्रेज दुआ कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया ये हारा तो इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया अगर स्कॉर्टलैंड को हरा देता है को इंग्लैंड अगले राउंड में पहुंच जाएगा.
बारिश के बाधित मैच में इंग्लैंड ने नामीबिया को 41 रनों से हरा दिया. ये इंग्लैंड का आखिरी लीग मैच था, जीते के बाद सुपर-8 में जाने की उम्मीदें कायम है पर अब सारा कुछ ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड मैच के नतीजे पर निर्भर है. अंग्रेज दुआ कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाए. ऑस्ट्रेलिया अगर स्कॉर्टलैंड को हरा देता है को इंग्लैंड अगले राउंड में पहुंच जाएगा.
बारिश के कारण 3 घंटे देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को किस्मत, मौसम और पिच का साथ मिला. एंटीगुआ में रुक-रुककर बारिश होती रही और ओवर्स में कटौती करनी पड़ी. नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इंग्लैंड ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाए, लेकिन DLS मैथड के तहत टारगेट 122 से बढ़ाकर 127 कर दिया गया. रन चेज करते हुए नामीबिया 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी.
हैरी ब्रूक ने खेलू तूफानी पारी
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने 20 बॉल पर 47 रन की पारी खेली, जबकि लियाम लिविंगस्टोन 4 बॉल पर 13 रन पर नाबाद लौटे. जॉनी बेयरस्टो 31 और फिल सॉल्ट 11 रन बनाया. नामीबिया की ओर से माइकल वान लिंगेन ने 33 रन बनाए, जबकि डेविड विसे ने 27 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की जीत की दुआ करेगा इंग्लैंड
नामीबिया पर जीते के बाद इंग्लैंड के 4 मैच में 5 अंक हैं. स्कॉटलैंड के 3 मैच में 5 अंक है. अगर आज का मैच स्कॉटलैंड जीत जाता है तो सुपर-8 में क्वालिफाई कर जाएगा. मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो तब भी इंग्लैंड बाहर हो जाएगा. ऐसे में इंग्लिश टीम अपने राइवल ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करेगी. बता दें कि नामीबिया सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है.