T20 WC 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. इस सीजन के खत्म होने के करीब 10 दिन बाद टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा, ये बड़ा सवाल है. चूकि आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को जगह मिलना है. दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए कमाल कर रहे हैं. SRH के खिलाफ पिछले मैच में 35 बॉल पर 83 रन कूटकर उन्होंने विश्व कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
A 1⃣0⃣8⃣m monster! 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
The bowlers can finally breathe at the Chinnaswamy as the batting carnage comes to an end! 🥶
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/lclY9rs2Kf
पहली वजह- शानदार फॉर्म
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का जबरदस्त फॉर्म उनका दावा मजबूत कर रहा है. उनके बल्ले से बढ़िया टाइमिंग दिख रही है. पावर हिटिंग में भी डीके का जलवा है. वो आरसीबी के इकलौते ऐसे बैटर हैं, जो निचले क्रम में आकर रन बना रहे हैं.
दूसरी वजह- विकेटकीपर की जगह खाली
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज का स्लॉट खाली है. अब तक कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जिसकी जगह पक्की मानी जा रही है. इस रेस में संजू सैमसन, ऋषभ पंत सबसे आगे हैं. अब दिनेश कार्तिक ने अपना दावा ठोक दिया है.
अनुभव और दमदार फिनिशिंग एप्रोच
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को एक बेहतर विकेटकीपर की तलाश है, जो दमदार फिनिशिंग चट दे सके. इस पर दिनेश कार्तिक सटीक बैठते हैं. डीके ने 2004 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उनके पास 60 टी20 इंटरनेशनल और 249 आईपीएल मैचों का अनुभव है.
आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके बाद 28*, 20, 4 53* और अब 83* रनों की पारी खेलकर ये बता दिया कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है. दिनेश कार्तिक 38 साल प्लस हो चुके हैं. यह उनके करियर का आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है.