T20 WC 2024 के साथ खत्म हुआ इन 7 दिग्गजों का करियर, रोहित-विराट के अलावा कौन-कौन है शामिल?
T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही 7 स्टार खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म हो गया. इन सभी खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर फैंस को झटका दिया है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के तीन दिग्गजों का नाम है, जिन्होंने 17 साल बाद भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में अहम रोल अदा किया है.
T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया और खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. पूरे 17 साल बाद टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में खिताब जीता. फाइनल में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इन तीनों के अलावा दूसरी टीमों के भी कुछ खिलाड़ी हैं, जिनका इस वर्ल्ड कप के साथ टी20 करियर खत्म हो गया. चलिए जानते हैं संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में.
टी20 विश्व कप 2024 के साथ खत्म हुआ इन दिग्गजों का टी 20 करियर
1. रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को दूसरा खिताब जिताने के बाद टी 20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 32 फिफ्टी हैं.
2. विराट कोहली- पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने 125 टी20 मैचों में 4188 रन किए हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और 38 फिफ्टी निकलीं. कोहली ने यह कहते हुए संन्यास ले लिया कि अब नए खिलाड़ी इस फॉर्मेट को टेकओवर करें.
3. रवींद्र जडेजा- टीम इंडिया के इस स्टार ऑलराउंडर ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. जडेजा ने भारत के लिए 74 मैचों में 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए. इस फॉर्मेट में जड्डू बेस्ट ऑलराउंडर थे, लेकिन जैसे ही भारत ने खिताब जीता तो उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया.
4. डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ओपनर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. पहले उन्होंने वनडे और टेस्ट को अलविदा कहा था, फिर जब सुपर 8 स्टेज से उनकी टीम बाहर हो गई तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाने का फैसला किया. वार्नर ने कंगारू टीम के लिए 110 टी20 मैचों में 3277 रन किए हैं.
5. डेविड वीजे- नामीबिया टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर डेविड वीजे ने भी इस विश्व कप में संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा. वीजे ने 54 टी20 मैचों में 624 रन बनाए थे और गेंद से 59 विकेट भी निकाले थे.
6. सायब्रांड एंजेलब्रेच्ट -टी20 विश्व कप में जैसे ही इस खिलाड़ी की टीम नीदरलैंड्स बाहर हुई तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 35 साल के इस बैटर ने12 वनडे मैचों में 35 की औसत से 385 रन बनाए. 12 ही टी20 मैचों में उन्होंने 280 रन किए.
7. ब्रायन मासाबा- युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने देश के लिए 61 मैचों में 23 विकेट लिए. उन्होंने 5.34 की इकॉनमी से रन दिए. एक पारी में 8 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.