menu-icon
India Daily

T20 WC 2024 में Team India के लिए ये खिलाड़ी होगा X फैक्टर, सुरेश रैना ने बताई खासियत

T20 WC 2024: पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि टी20 विश्व कप 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
T20 WC 2024

हाइलाइट्स

  • वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
  • भारत के सामने टीम सिलेक्शन को लेकर कई तरह की चुनौतियां हैं, विकेटकीपर के लिए कई विकल्प हैं.

T20 WC 2024: इसी साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत के सामने टीम सिलेक्शन को लेकर कई तरह की चुनौतियां हैं, क्योंकि एक स्थान के लिए इस वक्त 2-2 खिलाड़ी दावेदार हैं. विश्व कप से पहले भारत अपनी आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है, जिसके पहले मैच में उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है, लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना का मानना है कि संजू विश्व कप में भारत के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं. 

सुरेश रैना ने कहा कि संजू सैमसन को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए, क्योंकि वह जून में होने वाले विश्व कप में टीम के लिए X फैक्टर (असाधारण) साबित हो सकते हैं. रैना ने बताया कि सैमसन ने पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बढ़िया शतक जमाया था, उनमें निश्चित रूप से एक कप्तान वाले गुण हैं क्योंकि मैदान पर रहने के दौरान हर वक्त उनका दिमाग दौड़ता रहता है. 

क्या है संजू सैमसन की खासियत?

सुरेश रैना ने बताया कि टीम इंडिया में इस वक्त विकेटकीपिंग के कई अच्छे विकल्प हैं, जिनमें केएल राहुल, इशान किशन और फिट होने पर ऋषभ पंत के बारे में भी ऐसा कहा जा सकता है. मुझे लगता है कि सैमसन अफगान सीरीज और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. रैना ने बताया कि मैं सैमसन को मिड्ल ऑर्डर में खिलना पसंद करूंगा, क्योंकि उनके पास शॉटों की भरमार है. वह पेसरों के खिलाफ खास शॉट खेलते हैं. उम्मीद है कि टी20 विश्व के लिए टीम चुने जाने से पहले संजू आईपीएल में भी बेहतर करेंगे.

2015 में किया था डेब्यू, इन दिनों बढ़िया फॉर्म में संजू

सैमसन ने साल 2015 में टी20 में डेब्यू किया था, लेकिन वह आज भी टीम में  जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह कभी बाहर होते हैं तो कभी अंदर, यही वजह है कि वह पिछले 9 साल में सिर्फ 24 टी20 मैच ही खेल पाए हैं. संजू को हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था, जहां उन्होंने 114 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छ्क्के जडे़ थे. इसका मतलब है कि संजू इन दिनों बढ़िया फॉर्म में हैं.

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए 24 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19.68 की औसत और 133.57 के स्ट्राईक रेट से 374 रन बनाए हैं. वनडे के 16 मैचों में संजू ने 56.67 की औसत से 410 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक भी हैं. आईपीएल के 152 मैचों में संजू ने 29.23 की औसत से 3888 रन बनाए हैं.