T20 WC 2024: भारत के इन 6 खिलाड़ियों का सपना हुआ सच, पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप

T20 WC 2024: अपने देश के लिए विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. यह सपना 6 खिलाड़ियों का सच हुआ है, जो पहली बार विश्व कप स्क्वाड में शामिल किए गए हैं.

India Daily Live

T20 WC 2024: 1 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आगाज होना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया खिताब जीतने के इरादे से मैदान में होगी. टॉप 15 में ऐसे 6 खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार टी20 विश्व कप में जगह मिली है. 

आईपीएल 2024 में इन छह खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता, तब जाकर चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा किया है. टीम इंडिया के लिए पहली बार टी20 विश्व कप खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव  शामिल हैं.

भारत के लिए पहली बार विश्व कप खेलेंगे ये स्टार

1. यशस्वी जायसवाल- बाएं हाथ के बैटर हैं. बतौर ओपनर नजर आएंगे.
2. संजू सैमसन- बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए हैं. 
3. शिवम दुबे- सिक्स हिटिंग पावर है. मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे.
4. युजवेंद्र चहल- लेग स्पिनर हैं और विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर खेलेंगे.
5. मोहम्मद सिराज- 2017 में डेब्यू किया था. बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे.
6. कुलदीप यादव- चाइनामैन गेंदबाज हैं, आईपीएल में पढ़िया फॉर्म रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.