T20 WC 2024: PAK के इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट से लिया यूटर्न, बोला- विश्व कप तक टीम के लिए खेलना चाहता हूं
T20 WC 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इमाद वसीम फिर से खेलते नजर आ सकते हैं. उन्होंने रिटायरमेंट से यूटर्न लिया है. वो टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं.
T20 WC 2024: इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप होना है. इससे पहले पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने संन्यास से यू टर्न मारा है. इस खिलाड़ी का नाम इमाद वसीम है, जिन्होंने हाल में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर कप्तान इस्लामाबाद यूनाईटेड को चैंपियन बनाया था. 34 साल का यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप में गेंद और बल्ले से पाकिस्तान टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है. इमाद ने 23 मार्च को एक ट्वीट कर संन्यास से वापसी की जानकारी दी है.
इमाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि (PCB) के अधिकारियों से मुलाकात के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर पुनर्विचार किया है. अब टी-20 विश्व कप 2024 तक टी-20 प्रारूप में मैं देश के लिए उपलब्ध रहूंगा. 'मैं PCB को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अपने देश का मान बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.'
PSL में छाए थे इमाद वसीम
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में इमाद ने गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया था. फाइनल में उन्होंने 5 विकेट निकाले थे. कुल 12 मैचों में 20.91 की शानदार औसत के साथ 12 शिकार किए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.60 की थी. उन्होंने 12 मैच की 9 पारियों में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 126 रन भी बनाए थे. हाई स्कोर 59 रन था.
इमाद वसीम का क्रिकेट करियर
इमाद की उम्र 34 साल है. वे 55 वनडे और 66 टी-20 खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 42.86 की औसत से 986 रन बनाए जबकि 44 विकेट लिए. टी20 के 66 मैचों में 15.18 की औसत से 486 रन किए हैं, जबकि 6.26 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट भी चटकाए हैं.