T20 WC 2024: T20 में भारत के खिलाफ कैसा है आयरलैंड का रिकॉर्ड? 

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. टीम इंडिया को 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलना है. जानिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड.

Twitter
India Daily Live

T20 WC 2024: जिस पल का सभी भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी आ गई है. टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया 5 जून को अपना पहला मैच खेलने को तैयार है. इसमें अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले जान लेते हैं कि टी20 फॉर्मेट में किस टीम का पलड़ा भारी है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs IRE Head To Head Records)

टी20 फॉर्मेट में भारत के सामने आयरलैंड के आंकड़े बेहद खराब है. हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का दबदबा है. अब तक यह दोनों टीमें 7 दफा आमने-सामने हुई हैं. ये सभी मैच 2009 से 2023 के बीच खेले गए. भारतीय टीम 23 अगस्त 2023 के बाद मैदान पर उतरेगी, हालांकि 23 अगस्त को खेला गया मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया था. उससे पहले 20 अगस्त को हुए मैच में टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत हासिल की थी.

ग्रुप ए में ही टीम इंडिया, शुरुआती तीन मैच नासाउ में खेलेगी

दरअसल, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरु हुए टी20 विश्व कप में भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड से मैच खेलेगी, फिर उसे 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ना है. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलना है. ये तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में बनाए गए नए स्टेडियम में खेले जाएंगे.