T20 WC 2024: जिस पल का सभी भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी आ गई है. टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया 5 जून को अपना पहला मैच खेलने को तैयार है. इसमें अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले जान लेते हैं कि टी20 फॉर्मेट में किस टीम का पलड़ा भारी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs IRE Head To Head Records)
टी20 फॉर्मेट में भारत के सामने आयरलैंड के आंकड़े बेहद खराब है. हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का दबदबा है. अब तक यह दोनों टीमें 7 दफा आमने-सामने हुई हैं. ये सभी मैच 2009 से 2023 के बीच खेले गए. भारतीय टीम 23 अगस्त 2023 के बाद मैदान पर उतरेगी, हालांकि 23 अगस्त को खेला गया मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया था. उससे पहले 20 अगस्त को हुए मैच में टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत हासिल की थी.
Virat Kohli & Rohit Sharma Net Practice Before IND Vs IRE Match In New York 👏❤️👌🔥.#ViratKohli #RohitSharma #T20WorldCup #INDvIRE #AFGvsUGA pic.twitter.com/nREHxyNTVe
— CSN (@Cricketand56672) June 4, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में IND vs IRE के बीच रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत और आयरलैंड पूरे 15 साल बाद भिड़ेंगी. पिछली दफा ये दोनों टीमें साल 2009 में नॉटिंघम के मैदान पर भिड़ी थीं, उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे, जिनकी लीडरशिप में भारत ने 8 विकेट वो मुकाबला जीता था. रोहित शर्मा ने उस मैच में नाबाद 52 रन किए थे, इस बार रोहित बतौर कप्तान इस टीम के सामने होंगे.
2007 ⏩ 2024
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 3, 2024
Our one constant, 𝙃𝙞𝙩𝙢𝙖𝙣 is ready for World Cup brilliance 𝘐𝘬 𝘷𝘢𝘢𝘳𝘪 𝘩𝘰𝘳! 🔥#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #T20WorldCup2024 | @ImRo45 pic.twitter.com/UqCwJGeerT
ग्रुप ए में ही टीम इंडिया, शुरुआती तीन मैच नासाउ में खेलेगी
दरअसल, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरु हुए टी20 विश्व कप में भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड से मैच खेलेगी, फिर उसे 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ना है. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलना है. ये तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में बनाए गए नए स्टेडियम में खेले जाएंगे.