T20 WC 2024: अफगान के तूफान में उड़ गई युगांडा टीम, 125 रन से जीत दर्ज कर रचा इतिहास, किसने झटके 5 विकेट?

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. पहले मैच में उसने युगांडा टीम को शिकस्त दी है.

Twitter
India Daily Live

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 के 5वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया. रनों के हिसाब से टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले, इस टीम ने साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया था. 

दरअसल, युगांडा की टीम ने मंगलवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने बढ़िया शुरुआत की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में युगांडा 16 ओवर में 58 रनों पर सिमट गई. यह टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का चौथा सबसे छोटा टोटल है. 

जीत के हीरो बने फजहल फारूकी 

अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की जीत में सभी खिलाड़ियों ने मिलकर योगदान दिया. सबसे ज्यादा विकेट फजहल फारूकी ने निकाले, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन दिए और 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इससे पहले टीम के लिए सलामी जोड़ी ने 154 रनों की साझेदारी की थी, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 45 गेंदों पर 76 जबकि इब्राहिम जादरान ने 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी.