T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 के 5वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया. रनों के हिसाब से टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले, इस टीम ने साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया था.
दरअसल, युगांडा की टीम ने मंगलवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने बढ़िया शुरुआत की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में युगांडा 16 ओवर में 58 रनों पर सिमट गई. यह टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का चौथा सबसे छोटा टोटल है.
Afghanistan flex their muscles with a huge win in the group of death 💪
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 4, 2024
🔗 https://t.co/03cEGTNR5b | #AFGvUGA pic.twitter.com/qgM3f2LQia
रनों के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत
अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप में रनों के मामले में सबसे बड़ी चौथी जीत दर्ज की है. इस लिस्ट में नंबर एक पर श्रीलंका की टीम है, जिसने केन्या के खिलाफ 2007 में 172 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. जो इस मेगा टूर्नामेंट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
Fazalhaq Farooqi with his first five-wicket haul in T20Is 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 4, 2024
Of the 9 runs he conceded, 4 came in his first ball! #AFGvUGA | #T20WorldCup pic.twitter.com/eUqdYwyYNS
जीत के हीरो बने फजहल फारूकी
अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की जीत में सभी खिलाड़ियों ने मिलकर योगदान दिया. सबसे ज्यादा विकेट फजहल फारूकी ने निकाले, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन दिए और 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इससे पहले टीम के लिए सलामी जोड़ी ने 154 रनों की साझेदारी की थी, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 45 गेंदों पर 76 जबकि इब्राहिम जादरान ने 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी.