Delhi Assembly Elections 2025

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय...'चीता' बन लाबुशेन ने लपका शानदार कैच, Video देखकर नहीं होगा यकीन

Marnus Labuschagne: क्रिकेट में कुछ मूमेंट ऐसे होते हैं, जो यादगार बन जाते हैं. खासकर टी20 क्रिकेट में जब-चौके छक्के लग रहे होते हैं और अचानक कोई फिल्डर कमाल का कैच लपक ले तो वो स्पेशल मोमेंट होता है. जब कैच अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय हो तो यह और भी खास होता है. 2 जून की रात इंग्लैंड में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां T20 Blast 2024 के एक मैच में मार्नस लाबुशेन ने कमाल की कैच लपका.

Twitter
Bhoopendra Rai

Marnus Labuschagne: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है, जिस पर सबकी नजर है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे इस मेगा टूर्नामेंट में सुपर 8 के मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन टी20 विश्व कप से इतर इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू लीग T20 Blast 2024 का रोमांच चरम पर है. यहां खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं, लेकिन 20 जून की रात कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान रह गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बैटर मार्नस लाबुशेन ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए अद्भुत कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.



मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो लाबुशेन की टीम ग्लेमोर्गन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे. सैम नॉर्थईस्ट ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली थी, जवाब में ग्लूस्टरशायर ने इस टारगेट को आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल किया. यह मैच काफी रोमांचक रहा. लाबुशेन ने बल्ले से 3 चौकों की मदद से 18 रन किए थे.

कौन हैं मार्नस लाबुशेन

मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. वो टेस्ट फॉर्मेट के बढ़िया बल्लेबाज माने जाते हैं. कंगारू टीम के लिए इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में खेला है. 29 साल के मार्नस 50 टेस्ट में 49.57 की औसत से 4114 रन बना चुके हैं, जबकि 52 वनडे में उनके नाम 36 की औसत से 1656 रन हैं. एकमात्र टी20 में 2 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में लाबुशेन अब तक 15 विकेट भी ले चुके हैं.