Marnus Labuschagne: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है, जिस पर सबकी नजर है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे इस मेगा टूर्नामेंट में सुपर 8 के मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन टी20 विश्व कप से इतर इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू लीग T20 Blast 2024 का रोमांच चरम पर है. यहां खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं, लेकिन 20 जून की रात कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सभी हैरान रह गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बैटर मार्नस लाबुशेन ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए अद्भुत कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Also Read
MARNUS LABUSCHAGNE WITH A BLINDER. 🤯💯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2024
- One of the greatest catches ever! pic.twitter.com/ssDsUdg2aU
मार्नस लाबुशेन टी20 ब्लास्ट में ग्लेमोर्गन टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने गेलूस्टरशार के खिलाफ अद्भुत कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया. बल्लेबाज बेन चार्ल्सवर्थ ने मैसन क्रेन के खिलाफ लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला था, गेंद को देखकर लाबुशेन दौड़ते हुए गए और हवा में चीते की रफ्तार से छलांग लगाकर सिर्फ एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया. इसे देखकर सभी चौंक गए. लाबुशेन ने जैसे ही डाइव लगई तो गेंद उनके एक हाथ में चिपक गई.
कॉमेंटेटर भी हैरान
लाबुशेन कैच पूरा करके उठे और दौड़कर जश्न मनाया, फिर टीम के दूसरे खिलाड़ी उनके पास गए और इस कैच को सेलिब्रेट किया. कॉमेंटेटर भी इस कैच को देख हैरान रह गए. यह मैच कार्डिफ में 20 जून को खेला गया था, जिसमें ग्लूटसशायर ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की.
Another angle of THAT Marnus Labuschagne screamer 😱 https://t.co/5noIZtYwu7 pic.twitter.com/SjfeYbIuWN
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2024
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो लाबुशेन की टीम ग्लेमोर्गन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे. सैम नॉर्थईस्ट ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली थी, जवाब में ग्लूस्टरशायर ने इस टारगेट को आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल किया. यह मैच काफी रोमांचक रहा. लाबुशेन ने बल्ले से 3 चौकों की मदद से 18 रन किए थे.
कौन हैं मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. वो टेस्ट फॉर्मेट के बढ़िया बल्लेबाज माने जाते हैं. कंगारू टीम के लिए इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में खेला है. 29 साल के मार्नस 50 टेस्ट में 49.57 की औसत से 4114 रन बना चुके हैं, जबकि 52 वनडे में उनके नाम 36 की औसत से 1656 रन हैं. एकमात्र टी20 में 2 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में लाबुशेन अब तक 15 विकेट भी ले चुके हैं.