आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन टीम चयन को लेकर दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ सवाल खड़े किए हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'एश की बात' (Ash ki Baat) पर भारतीय टीम चयन पर चर्चा करते हुए कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में पांच स्पिनरों को शामिल किया गया है, जो उनकी नजर में 'बहुत ज्यादा' हैं. अश्विन ने कहा कि कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय है, ऐसे में उनके साथ किसी और स्पिनर को खिलाने का निर्णय लेना होगा. मेरे अनुसार, टीम में 2 स्पिनर ज्यादा हैं.
यशस्वी जायसवाल को क्यों बाहर किया?
अश्विन ने टीम चयन में यशस्वी जायसवाल की अनुपस्थिति पर भी निराशा जताई. उन्होंने कहा कि यशस्वी ने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और उन्हें मौका मिलना चाहिए था. अश्विन के अनुसार यशस्वी की आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए अहम साबित हो सकती थी, खासकर पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाने के लिए. अश्विन ने यह भी माना कि टीम में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर (अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा) ऑलराउंडर हैं. जिनका खेलना लगभग तय है. हार्दिक पंड्या भी टीम में खेलेंगे. ऐसे में 2 स्पिनर (वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती) बाहर बैठेंगे.
अश्विन का मानना है कि अगर वरुण खेलते हैं तो एक पेसर को बाहर बिठाना पड़ेगा. दूसरे छोर पर उस पेसर के साथ हार्दिक पंड्या साथ निभाएंगे. एक संभावना यह हो सकती है कि कुलदीप यादव को ड्रॉप किया जाएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसको टीम से बाहर बैठाया जाएगा.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.