Urvil Patel T20 century Record: भारत में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उर्विल पटेल का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा. 26 साल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक हफ्ते के भीतर ही दूसरा टी20 शतक ठोक सभी को चौंका दिया है. इस बार उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी. यह टी20 इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी है. उर्विल ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में ये कारनामा किया है. गुजरात के युवा बल्लेबाज उर्विल ने सिर्फ 41 गेंदों में 115 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
November 27 - Urvil Patel smashed Hundred from just 28 balls in SMAT.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2024
December 3 - Urvil Patel smashed Hundred from just 36 balls in SMAT.
Urvil Patel was unsold during the IPL Mega Auction at Jeddah 🤯 pic.twitter.com/Jp2DRt1cwo
त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर सेंचुरी मारी थी
उर्विल ने अपना शतक इस बार 36 गेंद में पूरा किया. यह टी20I में भारत के लिए चौथा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज सेंचुरी रिकॉर्ड भी उर्विल के नाम ही है, जिन्होंने एक हफ्ते पहले त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक ठोका था. सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 गेंदों में यह कमाल किया था.
Urvil Patel has hit 2 record breaking centuries in Syed Mustaq Ali Trophy.
— Inside out (@INSIDDE_OUT) December 3, 2024
- 113 (35) 7x4s & 12x6s vs Tripura.
- 115 (41) 8xrs & 11x6s vs Uttarakhand.
A 28 ball century vs Tripura.
A 36 ball century vs Uttarakhand.#SMAT pic.twitter.com/RilOyC49hg
नीलामी में नहीं बिके उर्विल पटेल
ये वही उर्विल पटेल हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा था. इसके बाद से ही वो अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं,
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो उर्विल पटेल की शानदार पारी के दम पर गुजरात ने 13.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए आर्य देसाई ने भी 13 गेंदों में 23 रन बनाए. उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 56 रन दिए.