menu-icon
India Daily

VIDEO: 1 हफ्ते में 2 शतक...टी20 में गेंदबाजों को फोड़ रहा ये बल्लेबाज, रचा इतिहास

Urvil Patel T20 century Record: गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उर्विल पटेल ने टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है. एक हफ्ते के भीतर उन्होंने दूसरा शतक ठोक तबाही मचा दी.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Urvil Patel
Courtesy: Twitter

Urvil Patel T20 century Record: भारत में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उर्विल पटेल का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा.  26 साल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक हफ्ते के भीतर ही दूसरा टी20 शतक ठोक सभी को चौंका दिया है. इस बार उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी. यह टी20 इतिहास की चौथी सबसे तेज सेंचुरी है. उर्विल ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में ये कारनामा किया है. गुजरात के युवा बल्लेबाज उर्विल ने सिर्फ 41 गेंदों में 115 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

दरअसल, उत्तराखंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. सबसे बड़ी पारी आदित्य तारे ने खेली, जिन्होंने 26 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए उर्विल पटेल ने ओपनिंग करते हुए 280 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 8 चौके 11 छक्कों की मदद से नाबाद 115 रन बनाए.



त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर सेंचुरी मारी थी

उर्विल ने अपना शतक इस बार 36 गेंद में पूरा किया. यह टी20I में भारत के लिए चौथा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज सेंचुरी रिकॉर्ड भी उर्विल के नाम ही है, जिन्होंने एक हफ्ते पहले त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक ठोका था.  सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने 27 गेंदों में यह कमाल किया था.



नीलामी में नहीं बिके उर्विल पटेल

ये वही उर्विल पटेल हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा था. इसके बाद से ही वो अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं,

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो उर्विल पटेल की शानदार पारी के दम पर गुजरात ने 13.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. टीम के लिए आर्य देसाई ने भी 13 गेंदों में 23 रन बनाए. उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 56 रन दिए.