10 छक्के 14 चौके...151 रन...तिलक वर्मा ने फिर मचाई तबाही, लगातार तीसरा शतक ठोका
Syed Mushtaq Ali Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही मैच में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 151 रन ठोक डाले.
Syed Mushtaq Ali Trophy: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला टेस्ट खेल रही है. जहां जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने बढ़िया प्रदर्शन किया. सभी का ध्यान इसी टेस्ट पर है, लेकिन इस बीच तिलक वर्मा ने एक बार फिर बल्ले से तबाही मचाई और 151 रन ठोक दुनिया को चौंका दिया. उन्होंने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में यह कमाल किया. 23 नवंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ है, जिसमें हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघायल के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. तिलक हैदराबाद के कप्तान हैं.
मैच का हाल
हैदराबाद और मेघायल के बीच ग्रुप ए के तहत यह मुकाबला राजकोट में चल रहा है. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 248 रन कूटे. तन्मय अग्रवाल ने 23 गेंदों पर 55 रन कूटे, तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान तिलक ने 67 गेंदों पर 151 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर विरोधी टीम के होश उड़ा डाले. तिलक के बल्ले से 14 चौके और 10 तूफानी छक्के निकले.
लगातार तीसरा शतक
तिलक वर्मा ने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोक कमाल किया था. अब उन्होंने टी20 में लगातार तीसरा शतक ठोक दुनिया को हैरान कर दिया है. तिलक इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मेघालय (प्लेइंग इलेवन)- लैरी संगमा, हेमंत फुकन, अनीश चरक, अर्पित भटेवरा (विकेटकीपर), दिप्पू संगमा, राम गुरुंग, आकाश चौधरी (कप्तान), जसकीरत सिंह, रोशन वारबाह, स्वराजजीत दास, वानलामबोक नोंगखलाव
हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)- अनिकेत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, तिलक वर्मा (कप्तान), गहलौत राहुल सिंह, राहुल बुद्धि, प्रतीक रेड्डी (डब्ल्यू), तेलुकुपल्ली रवि तेजा, तनय त्यागराजन, चामा वी मिलिंद, मिकिल जयसवाल, सरनु निशांत