Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: इन दिनों भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 चल रही है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप ई के तहत सर्विस और मुंबई के बीच मुकाबला चल रहा है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने बल्ले से तबाही मचाई. दोनों ने चौके-छक्कों की बारिश की और मुंबई को 200 रनों के पास 192 रन तक ले गए.
Also Read
Shivam Dube Smashed Massive Half Century 🦁💥#ShivamDube pic.twitter.com/2JyOUVZoLV
— M₫7 🦁 (@MahiAddictt) December 3, 2024
शिवम दुबे ने खेली 71 रनों की पारी
शिवम दुबे भी पूरे रंग में दिखे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. शिवम ने 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और 71 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके बल्ले से 7 चक्के और 2 चौके निकले.
WELL PLAYED, SURYAKUMAR YADAV..!!! You beauty 😍
— cricket 🦗 ka kida (@Nandupraja86454) December 3, 2024
- He smashed 70 runs from 46 balls including 7 fours and 4 Sixes for Mumbai in this Syed Mushtaq Ali Trophy. pic.twitter.com/vNngpy2MY4
सूर्या ने भी दिखाया जलवा
सूर्या ने 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी वो नहीं रुके और 70 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 4 छक्के और 7 चौके निकले. सूर्या के सामने जो भी गेंदबाज आया उसकी खूब पिटाई हुई.
Mumbai have set a target of 193 in front of Services 🎯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 3, 2024
Suryakumar Yadav (70 off 46) and Shivam Dube (71*off 37) put on a solid 130-run stand!
Can Services chase it down? #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/fYSxpPPSvj pic.twitter.com/0KOJI9uxuy
पृथ्वी शॉ फ्लॉप
मुंबई के लिए ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ का खाता नहीं खुला. उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया, लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. फिर श्रेयस अय्यर ने 20 रनों का योगदान दिया.
मैच का हाल....
अगर मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं. टीम के लिए शिवम दुबे ने सबसे बड़ी पारी 71 रनों की खेली. सर्विस के लिए मोहित राठी और नितिन तंवर को विकेट नहीं मिला. बाकी सभी 4 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला.