menu-icon
India Daily

VIDEO: 11 छक्के 9 चौके, हैदराबाद में सूर्या-शिवम की आंधी, थर-थर कांपे गेंदबाज

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: आईपीएल 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव और शिव दुबे ने कमाल की बैटिंग का नजारा पेश किया है. इन दोनों ने मिलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए 130 रनों की साझेदारी की है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024
Courtesy: Twitter

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: इन दिनों भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 चल रही है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप ई के तहत सर्विस और मुंबई के बीच मुकाबला चल रहा है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने बल्ले से तबाही मचाई. दोनों ने चौके-छक्कों की बारिश की और मुंबई को 200 रनों के पास 192 रन तक ले गए.



शिवम दुबे ने खेली 71 रनों की पारी

शिवम दुबे भी पूरे रंग में दिखे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. शिवम ने 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और 71 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके बल्ले से 7 चक्के और 2 चौके निकले.



सूर्या ने भी दिखाया जलवा

सूर्या ने 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी वो नहीं रुके और  70 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 4 छक्के और 7 चौके निकले. सूर्या के सामने जो भी गेंदबाज आया उसकी खूब पिटाई हुई.



पृथ्वी शॉ फ्लॉप

मुंबई के लिए ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ का खाता नहीं खुला. उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया, लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. फिर श्रेयस अय्यर ने 20 रनों का योगदान दिया.

मैच का हाल....

अगर मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं. टीम के लिए शिवम दुबे ने सबसे बड़ी पारी 71 रनों की खेली. सर्विस के लिए मोहित राठी और नितिन तंवर को विकेट नहीं मिला. बाकी सभी 4 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला.