बिग बैश लीग में खेलेंगे विराट कोहली! सिडनी सिक्सर्स ने किया बड़ा ऐलान
Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. दरअसल, 1 अप्रैल के दिन सिडनी सिक्सर्स ने इसका ऐलान किया लेकिन वे लोगों को इस दिन अप्रैल फूल बनाते हुए दिखाई दिए हैं.
Virat Kohli: भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अलावा अन्य किसी भी लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं. हालांकि, अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, बीबीएल की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने कोहली के जुड़ने का ऐलान किया है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी भी भारतीय खिलाड़ी को दूसरी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि, सिडनी के इस ऐलान ने सभी को हैरान कर दिया है कि कोहली बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस बात ने हर किसी को हैरान किया क्योंकि कोहली को आखिर बोर्ड ने किस तरह से इस लीग में खेलने की इजाजत दी. हालांकि, बाद में पता चला कि सिडनी की फ्रेंचाइजी ने उनसे अप्रैल फूल बनाया है.
सिडनी सिक्सर्स से जुड़े विराट कोहली
1 अप्रैल को इस बात ऐलान करते हुए सिडनी ने विराट के जुड़ने की जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी दी कि विराट कोहली अगले 2 सालों के लिए टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी लेकिन फ्रेंचाइजी ने सभी को बेवकूफ बनाया था क्योंकि 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल मनाया जाता है और इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने सभी को मूर्ख बनाया. फिलहाल उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायर हो रही है.
आईपीएल में खेल रहे हैं विराट कोहली
अगर कोहली की बात करें तो वे मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन दो मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 17 सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हराया था और इतिहास रच दिया था. इससे पहले कोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
Also Read
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह की कुटाई करने वाले खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने दिया इनाम, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया शामिल
- IPL 2025, LSG vs PBKS Playing 11: लखनऊ -पंजाब की भिड़ंत आज, दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग 11, क्या होंगे बदलाव?
- LSG vs PBKS Live Streaming IPL 2025: नवाबों को उनके घर में हरा पाएगी पंजाब? कब और कहां देखें 13वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?