Virat Kohli: भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अलावा अन्य किसी भी लीग में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं. हालांकि, अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, बीबीएल की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने कोहली के जुड़ने का ऐलान किया है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी भी भारतीय खिलाड़ी को दूसरी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि, सिडनी के इस ऐलान ने सभी को हैरान कर दिया है कि कोहली बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस बात ने हर किसी को हैरान किया क्योंकि कोहली को आखिर बोर्ड ने किस तरह से इस लीग में खेलने की इजाजत दी. हालांकि, बाद में पता चला कि सिडनी की फ्रेंचाइजी ने उनसे अप्रैल फूल बनाया है.
1 अप्रैल को इस बात ऐलान करते हुए सिडनी ने विराट के जुड़ने की जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी दी कि विराट कोहली अगले 2 सालों के लिए टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी लेकिन फ्रेंचाइजी ने सभी को बेवकूफ बनाया था क्योंकि 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल मनाया जाता है और इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने सभी को मूर्ख बनाया. फिलहाल उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायर हो रही है.
King Kohli 🤩
— Sydney Sixers (@SixersBBL) March 31, 2025
Virat Kohli is officially a Sixer for the next TWO seasons! ✍️ #LIKEASIXER pic.twitter.com/TE89D4Ar6l
अगर कोहली की बात करें तो वे मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन दो मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 17 सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हराया था और इतिहास रच दिया था. इससे पहले कोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.