menu-icon
India Daily

कप्तानी मिलने के बाद बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं सुर्यकुमार यादव, आंकड़े कर देंगे हैरान

Suryakumar Yadav: टी-20 का कप्तान बनने से पहले सूर्या का रिकॉर्ड शानदार रहा था. इस खिलाड़ी ने 47 की शानदार औसत और लगभग 174 की स्ट्राइक रेट के साथ 1897 रन बनाए थे. इस दौरान उनके सामने दुनिया के सभी गेंदबाज कांपते हुए दिखाई दे रहे थे.

Suryakumar Yadav
Courtesy: @surya_14kumar

Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली. मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली. हालांकि, भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का विषय बनता जा रहा है.

टी-20 में भारत की कप्तानी मिलने के बाद सूर्या का बल्ला खामोश हो गया है और वे अधिक रन नहीं बना सके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यादव पर कप्तानी का दबाव है क्योंकि उनके आंकड़े कुछ इसी तरह की गवाही दे रहे हैं. भारतीय कप्तान बल्ले के साथ कप्तानी मिलने के बाद से अपनी लय में दिखाई नहीं दिए है, जो आने वाले समय में टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है.

कप्तानी मिलने के बाद सूर्या के खराब आंकड़े

टी-20 का कप्तान बनने से पहले सूर्या का रिकॉर्ड शानदार रहा था. इस खिलाड़ी ने 47 की शानदार औसत और लगभग 174 की स्ट्राइक रेट के साथ 1897 रन बनाए थे. इस दौरान उनके सामने दुनिया के सभी गेंदबाज कांपते हुए दिखाई दे रहे थे. हालांकि, कप्तानी मिलने के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. सूर्या ने मात्र 23 की औसत के साथ रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी गिरकर 165 पर पहुंच गया है.

कप्तानी करते हुए इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें ने 2 पारियों में ही अर्धशतक लगा सके हैं. इसके अलावा 5 बार ऐसा हुआ है जब वे दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सूर्या के ऊपर कप्तानी का प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि उनके प्रदर्शन में कप्तानी मिलने के बाद ही गिरावट देखी गई है.

पहले मैच में भारत की धमाकेदार जीत

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारत ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली.