अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए सूर्या-पंड्या, टीम इंडिया होगा नुकसान!
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. एक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवाड अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ये खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से टीम से बाहर रहेंगे. हार्दिक को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी, वहीं सूर्या को साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है. इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने में असमंजस है. इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत 3 ही टी-20 मैच खेलेगा. तीनों मुकाबले अफगानिस्तान से होंगे. इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर IPL शुरू हो जाएगा. IPL के मई के तीसरे सप्ताह तक चलने की संभावना है. टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा. इसका शेड्यूल ICC ने शुक्रवार को जारी किया.