menu-icon
India Daily

Surya Kumar Yadav: सफल रही सूर्या की सर्जरी, IPL खेलेंगे या नहीं? जानें कब तक होगी वापसी

Surya Kumar Yadav: टीम इंडिया के तूफानी बैटर सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले हर्निया की सर्जरी करा ली है, जो सफल रही. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Surya Kumar Yadav hernia surgery

हाइलाइट्स

  • सूर्यकुमार यादव को ठीक होने में कम से कम 1 महीने का वक्त लगेगा.
  • सूर्यकुमार ने हॉस्पिटल से बेड पर लेटे हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की है.

Surya Kumar Yadav: टीम इंडिया के फैंस के लिए गुड न्यूज है. जल्द ही सूर्यकुमार यादव एक्शन में दिखेंगे. उन्होंने हर्निया की सर्जरी करा ली है, जो सफल रही. बुधवार यानी 17 जनवरी को सूर्या ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि उन्होंने ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी करा ली है. वह पिछले महीने साउथ अफ्रीका के दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. सूर्या ने जर्मनी में यह सर्जरी कराई है, अब उन्हें ठीक होने में कम से कम 1 महीने का वक्त लगेगा. 

जल्द मैदान पर लौटेंगे सूर्या

सूर्यकुमार ने हॉस्पिटल से बेड पर लेटे हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘सर्जरी हो गई है. मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के प्रति धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्हें मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता थी. मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा.’

1 हफ्ते के भीतर भारत लौटेंगे सूर्या

दरअसल, पिछले दिनों टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टखने में चोट लगने से सूर्या चोटिल हुए थे. एनसीए में ठीक होने के दौरान पता चला कि बल्लेबाज को स्पोर्ट्स हर्निया है, जिसकी सर्जरी होनी जरूरी है. अब उन्होंने सफल सर्जरी की फोटो शेयर की है. उम्मीद है कि सूर्यकुमार एक सप्ताह के भीतर भारत में वापस आ जाएंगे.

आईपीएल से पहले हो जाएंगे फिट

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में खेलते दिखेंगे. उन्हें ठीक होने वाले में 3-4 हफ्ते लगेंगे. यानी वह मुंबई के लिए रणजी में धमाल मचाते दिखेंगे. घरेलू क्रिकेट के जरिए वह आईपीएल और आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटेंगे. 

सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर

सूर्यकुमार अफगानिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. वह टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, 37 वनडे और 60 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 8 रन बनाए जबकि वनडे में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 773 रन बनाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से कुल 2141 रन बनाए हैं. वह इस वक्त दुनिया के नंबर वन टी20 बैटर हैं.