Sports News: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना और पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को लेकर सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया था. दरअसल आईसीसी ने शाहिद को टी 20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एबेंसडर बनाया था. इसके बाद पाक के एक जर्नलिस्ट ने रैना को चिढ़ाने की कोशिश की था.भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस जर्नलिस्ट को करारा जवाब दिया था. हालांकि अब सुरेश ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया है. यह सब अफरीदी की फोन कॉल की वजह से हुआ है.
फोन कॉल का खुलासा खुद शाहिद अफरीदी ने किया है. आईपीएल के दौरान पाक जर्नलिस्ट इमरान सिद्दीकी ने सुरेश को चिढ़ाने की कोशिश की थी. इमरान ने एक्स पर लिखा था कि आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को टी 20 वर्ल्ड कर 2024 का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. हैलो सुरेश रैना?
ICC has named Shahid Afridi as ambassador for ICC T20 World Cup 2024.
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) May 24, 2024
Hello Suresh Raina ? pic.twitter.com/IvHOIYoJ8j
इस ट्वीट के बाद रैना ने जवाब देते हुए कहा कि भले ही वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं, लेकिन मेरे घर 2011 का वर्ल्ड कप है. मोहाली में खेला गया मैच याद है न? उम्मीद करता हूं कि आपको कभी न भूलने वाली चीजें याद आ गई होंगी. इस दौरान पाक क्रिकेटर शाहिद ने दावा किया कि उन्होंने सुरेश रैना से फोन पर बातचीत की है. रैना एक अच्छा इंसान है उसने मेरे कहने पर ट्वीट डिलीट कर दिया है.
आईसीसी ने टी 2- वर्ल्ड कप के लिए सुरेश रैना को ब्रांड एबेंसडर बनाया है. भारत की ओर से यह जिम्मेदारी सिक्सर किंग युवराज सिंह को सौंपी गई है. वेस्ट इंडीज से उसेन बोल्ट को यह सम्मान मिला है. आईपीएल में कमेंट्री के दौरान रैना ने अफरीदी पर व्यंग किया था. रैना से सवाल किया गया था कि वो संन्यास से वापसी कब लेंगे. इस पर जवाब दिया कि वो अफरीदी नहीं हैं.