Mahakumbh 2025

सुप्रीम कोर्ट से लक्ष्य सेन को मिली बड़ी राहत, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बता दें कि सेन को एक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया गया है और इसी के तहत अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है और उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से रोक लगा दी गई है.

Social Media

Lakshya Sen: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बता दें कि सेन को एक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया गया है और इसी के तहत अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है और उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने से रोक लगा दी गई है. बता दें कि इस खिलाड़ी के ऊपर उम्र में हेराफेरी करने का आरोप लगा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अब सर्वोच्च अदालत ने इस एथलीट को राहत दी है.

दरअसल, खेल जगत में ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी खिलाड़ी पर उम्र में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं और कई खिलाड़ियों पर इसमें गलत भी पाया गया है. ये मामले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर से सामने आते हैं और अब लक्ष्य सेन भी कथित तौर पर इसी तरह के फ्रॉड में पाए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

दरअसल, नागराज नाम के एक व्यक्ति ने ये आरोप लगाते हुए शिकायक की थी कि सेन के माता-पिता ने कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन के साथ मिलकर उम्र में धोखाधड़ी की है और उन्होंने अपनी उम्र 2 साल कम बताई है. इस शिकायत के बाद कर्नाटक हाइकोर्ट ने सेन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. हालांकि, लक्ष्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब उन्हें राहत मिली है.

सर्वोच्च अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि वे सेन के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कोई भी कार्रवाई नहीं करनी है.  बता दें कि ये मामला साल 2022 का है, जब याचिकाकर्ताओं ने कर्नाटक हाइकोर्ट में इसके लिए शिकायत की थी. हालांकि, अब इस मामले में सुनवाई हुई और जब कर्नाटक कोर्ट ने निष्पक्ष तरीके से जांच के आदेश दिए, तो पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके ऊपर रोक लगा दी है.

बदले की भावना से काम रहे नागराज

बता दें कि एक जानकारी सामने आई है कि सेन को बदनाम और उनके करियर को बर्बाद करने के लिए नागराज नाम का व्यक्ति बदले की भावना से कार्य कर रहा है.