क्या होता, अगर IND vs AFG मैच में दूसरा Super Over भी टाई हो जाता? जानिए कैसे निकलता फिर नतीजा
India vs Afghanistan: भारत ने सुपर ओवर में जीतकर अफगानिस्तान को हराया, जानिए क्या होते हैं ये नियम! सुपर ओवर क्रिकेट में बहुत कम होते हैं, लेकिन कई फैंस सोच रहे थे कि अगर दूसरा सुपर ओवर भी टाई हो जाता तो क्या होता?
Super Over Rule: 17 जनवरी को सुपर ओवर में भारत की धमाकेदार जीत! अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के शानदार शतक के बावजूद भारत को जीत के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा. दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने पर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने रवि बिश्नोई की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल की.
कैस निकलता है सुपर ओवर टाई होने पर रिजल्ट
लेकिन क्या आपने सोचा है अगर दूसरा सुपर ओवर भी टाई हो जाए? ऐसी स्थिति में तीसरा सुपर ओवर खेला जाएगा, ये सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक एक टीम जीत ना ले ले. यानी सिर्फ सुपर ओवर टाई होने से मैच ड्रा नहीं होगा.
सुपर ओवर में बल्लेबाजी का क्रम कैसे तय होता है?
मैच में जो टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करती है वो सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करेगी. अगर और सुपर ओवर खेलने पड़े तो दोनों टीमें बारी-बारी से पहले बल्लेबाजी करेंगी.
सुपर ओवर में गेंदबाजी कौन कर सकता है?
एक ही गेंदबाज सभी सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सकता है. अफगानिस्तान दूसरे सुपर ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई को फिर से लाना चाहता था, लेकिन नियमों के कारण उन्हें फरीद अहमद को गेंदबाजी देनी पड़ी. भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी की जबकि रवि बिश्नोई ने दूसरे सुपर ओवर में कमाल दिखाकर भारत को जीत दिलाई.
सुपर ओवर में बल्लेबाजी कौन कर सकता है?
अगर कोई बल्लेबाज पहले सुपर ओवर में आउट नहीं हुआ है तो वो सभी सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर सकता है. लेकिन आउट होने के बाद नहीं.