Sunrisers Hyderabad owner Kavya Maran net worth: IPL 2025 के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से हो गया है। रविवार 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का दूसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन काफी चर्चे में बनी हुई हैं. उनके जोशीले अंदाज और जश्न के तरीके ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन ने आईपीएल 2024 में अपनी ऊर्जा और जोश से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था. उनकी टीम के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ उनके जोशीले रिएक्शन और जश्न मनाने के अंदाज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. खासतौर पर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में SRH की जीत के बाद उनका उत्साह देखने लायक था. उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिससे वह भारत की नई राष्ट्रीय क्रश बन गईं.
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल सफर
काव्या मारन की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 2016 में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. वहीं, आईपीएल 2024 में SRH ने एक और शानदार सफर तय किया, लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर उपविजेता बनकर रह गई.
कौन हैं काव्या मारन?
काव्या मारन सिर्फ एक आईपीएल टीम की मालकिन ही नहीं, बल्कि एक सफल व्यवसायी भी हैं. 2018 में जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का स्वामित्व संभाला, तभी से वह आईपीएल में सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक बन गईं. उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक सोच ने SRH को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित करने में मदद की है.
पारिवारिक विरासत भी हैं दमदार
काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था। वह एक प्रतिष्ठित और प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता कलानिधि मारन देश के अग्रणी व्यवसायियों में से एक हैं और सन टीवी नेटवर्क के चेयरमैन हैं, जबकि उनकी मां कावेरी मारन भी एक सफल उद्यमी हैं.
कितनी है काव्या मारन की संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 तक काव्या मारन की कुल संपत्ति करीब 50 मिलियन डॉलर आंकी गई है. IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2019 के अनुसार, उनके पिता कलानिधि मारन 19,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तमिलनाडु के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं.